Pakistan Earthquake Escape: पाकिस्तान में भूकंप के बीच कराची जेल से 216 कैदी फरार, फायरिंग में एक की मौत, 80 गिरफ्तार
पाकिस्तान के कराची स्थित जिला जेल मालिर से सोमवार की देर रात एक बड़ा जेल ब्रेक मामला सामने आया है, जिसमें 216 कैदी जेल से भागने में सफल रहे। पुलिस और जेल अधिकारियों ने बताया कि शहर में लगातार हल्के भूकंप के झटकों की वजह से मची अफरातफरी का फायदा उठाकर कैदियों ने भगदड़ मचा दी। कई कैदी अपने बैरकों के बाहर ही थे और उन्होंने इस स्थिति का फायदा उठाकर जेल कर्मचारियों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। इसके बाद हालात तेजी से बिगड़ गए और हिंसक गतिरोध पैदा हो गया।
पुलिस ने बताया कि इस दौरान कैदियों ने जेल के सुरक्षा गार्ड्स पर फायरिंग भी की, जिसमें एक कैदी की मौत हो गई। हिंसा के बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए अब तक लगभग 80 फरार कैदियों को गिरफ्तार कर लिया है। बची हुई पुलिस और सुरक्षा बल जेल के बाहर लगे झटकों के कारण पैदा हुई अफरातफरी को नियंत्रित करने की कोशिश में लगे हैं।
जेल अधिकारियों के अनुसार, यह घटना भूकंप की वजह से हुई अस्थिर स्थिति का ही नतीजा है, क्योंकि कई कैदी पहले से ही अपने बैरकों के बाहर थे, जिससे वे आसानी से बाहर निकल सके। अधिकारियों ने इस पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है और अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात कर पूरे इलाके को कड़ी नजर में रखा गया है।
कराची पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि फरार कैदियों की गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित प्रयास जारी हैं और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह घटना पाकिस्तान में कानून व्यवस्था और जेल सुरक्षा पर एक बड़ा सवाल खड़ा करती है, खासकर तब जब प्राकृतिक आपदाओं का फायदा उठा कर इस तरह की घटनाएं घटित हो रही हैं। सुरक्षा एजेंसियां इस तरह की किसी भी भविष्य की घटना को रोकने के लिए अपनी तैयारियों को और मजबूत करने की योजना बना रही हैं।