Sunday, August 3, 2025
spot_img
Homeदेश दुनियाभारत-पाक तनाव के बीच IOC का भरोसा, देश में पेट्रोल-डीजल और गैस...

भारत-पाक तनाव के बीच IOC का भरोसा, देश में पेट्रोल-डीजल और गैस का पर्याप्त भंडार

भारत-पाक तनाव के बीच IOC का भरोसा, देश में पेट्रोल-डीजल और गैस का पर्याप्त भंडार

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने शुक्रवार को जनता को आश्वस्त किया कि देश में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस (एलपीजी) की कोई कमी नहीं है। कंपनी ने स्पष्ट कहा कि घबराहट में ईंधन की ज्यादा खरीदारी करने की जरूरत नहीं है क्योंकि सभी आपूर्ति लाइनें सुचारू रूप से काम कर रही हैं और सभी आउटलेट्स पर ईंधन तथा गैस उपलब्ध है।

यह बयान उस समय आया है जब सोशल मीडिया पर कुछ खबरें और वीडियो वायरल हुए, जिनमें दावा किया गया कि भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण पेट्रोल पंपों पर लोगों की लंबी कतारें लग गई हैं। खासकर पाकिस्तान सीमा से सटे राज्यों में लोगों ने घबराकर पेट्रोल-डीजल और गैस की खरीदारी तेज कर दी थी।

आईओसी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए कहा, “इंडियन ऑयल के पास देश भर में ईंधन का पर्याप्त भंडार है और हमारी सभी आपूर्ति लाइनें सामान्य रूप से चल रही हैं। घबराहट में खरीदारी करने की कोई आवश्यकता नहीं है। हमारे सभी आउटलेट्स पर ईंधन और एलपीजी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।”

इस बीच पाकिस्तान की सेना ने आठ और नौ मई की रात को ड्रोन और हथियारों से पश्चिमी सीमा क्षेत्र में हमले किए थे, जिसके चलते जम्मू-कश्मीर और पंजाब के कई इलाकों में एहतियात के तौर पर ब्लैकआउट किया गया। हालांकि भारतीय सेना ने इन हमलों को प्रभावी ढंग से विफल करने का दावा किया है।

देश के हालात पर नजर बनाए रखते हुए आईओसी और अन्य तेल कंपनियों ने आम लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और संयम बनाए रखें क्योंकि देश में ऊर्जा आपूर्ति पूरी तरह सामान्य है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments