Sunday, August 3, 2025
spot_img
Homeदेश दुनियाIndia Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान में तनाव चरम पर, भारत ने पाकिस्तान के...

India Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान में तनाव चरम पर, भारत ने पाकिस्तान के 6 एयरबेस तबाह किए, दुश्मन के झूठ का पर्दाफाश

India Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान में तनाव चरम पर, भारत ने पाकिस्तान के 6 एयरबेस तबाह किए, दुश्मन के झूठ का पर्दाफाश

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अब युद्ध जैसे हालात में बदलता दिख रहा है। पाकिस्तान की ओर से लगातार दूसरे दिन भारत के 20 से ज्यादा शहरों को निशाना बनाया गया। पाकिस्तानी सेना ने तुर्की और अन्य देशों से मिले हथियारों के सहारे हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने उनकी हर चाल को नाकाम कर दिया। पाकिस्तान द्वारा छोड़े गए सभी ड्रोन भारतीय वायुसेना और वायु रक्षा प्रणालियों ने मार गिराए हैं।

पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत ने इस्लामाबाद समेत पाकिस्तान के छह बड़े मिलिट्री एयरबेस पर मिसाइल हमला कर भारी तबाही मचाई है। पाकिस्तान के इन ठिकानों में बालाकोट, मियांवाली, सरगोधा, रहीमयार खान, झंग और फैसलाबाद के एयरबेस शामिल बताए जा रहे हैं। इन हमलों से पाकिस्तान की सैन्य क्षमताओं को करारा झटका लगा है।

इस बीच भारतीय सेना और विदेश मंत्रालय ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्थिति साफ करते हुए पाकिस्तान के दावों को झूठा करार दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि भारत का आदमपुर एयरबेस पूरी तरह सुरक्षित है और उस पर किसी भी तरह का हमला नहीं हुआ है। इसके अलावा नगरोटा स्थित ब्रह्मोस मिसाइल बेस और चंडीगढ़ का गोला बारूद डिपो भी सुरक्षित हैं। भारत के आधुनिक S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

भारतीय रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि देश की सीमा और आसमान दोनों सुरक्षित हैं। दुश्मन देश की कोई भी कोशिश सफल नहीं होगी। साथ ही पाकिस्तान के फैलाए गए झूठे प्रचार का भी पर्दाफाश कर दिया गया है।

भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी इस संघर्ष को लेकर हलचल तेज हो गई है। सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और भारत ने साफ कर दिया है कि किसी भी उकसावे का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।


RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments