Sunday, August 3, 2025
spot_img
Homeदेश दुनियाMuzaffarnagar: पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाला हाजी अनवर गिरफ्तार, पुलिस ने...

Muzaffarnagar: पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाला हाजी अनवर गिरफ्तार, पुलिस ने पहुंचाया जेल

Muzaffarnagar: पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाला हाजी अनवर गिरफ्तार, पुलिस ने पहुंचाया जेल

मुजफ्फरनगर में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले हाजी अनवर को पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच हाजी अनवर का पाकिस्तान प्रेम दिखाता वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद जिले में बवाल मच गया। हिंदू संगठनों में इस वीडियो को लेकर जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला और कार्रवाई की मांग जोर पकड़ने लगी।

वीडियो में साफ देखा गया कि हाजी अनवर खुलेआम पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहा था। इस शर्मनाक हरकत के खिलाफ योग साधना यशवीर महाराज ने सख्त कदम उठाने की मांग की थी। मामले ने तूल पकड़ा तो मुजफ्फरनगर पुलिस ने भी फौरन संज्ञान लिया और तेजी से कार्रवाई करते हुए चंद घंटों में ही आरोपी हाजी अनवर को धर दबोचा।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने हाजी अनवर को जेल भेज दिया है। जिले में तनाव को देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि देशविरोधी नारेबाजी और पाकिस्तान के समर्थन में कोई भी गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में माहौल कुछ शांत हुआ है लेकिन पुलिस प्रशासन अब भी अलर्ट मोड पर है। सोशल मीडिया पर भी इस गिरफ्तारी को लेकर चर्चाएं तेज हैं और लोग पुलिस की तत्परता की सराहना कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments