Sunday, August 3, 2025
spot_img
Homeदिल्ली-एनसीआरDelhi: मुनक नहर में नहाते समय हादसा: दो सगे भाइयों समेत चार...

Delhi: मुनक नहर में नहाते समय हादसा: दो सगे भाइयों समेत चार किशोर डूबे, दो की मौत

Delhi: मुनक नहर में नहाते समय हादसा: दो सगे भाइयों समेत चार किशोर डूबे, दो की मौत

गर्मी से राहत पाने की चाहत चार किशोरों के लिए जानलेवा साबित हुई। दिल्ली के बवाना इलाके में स्थित सीआईएसएफ कैंप के पीछे बह रही मुनक नहर में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दो सगे भाइयों समेत चार किशोर नहाते समय डूब गए। इस हादसे में दो किशोरों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि दो अन्य की तलाश देर शाम तक जारी रही।

जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 12 बजे 17 वर्षीय जावेद और शावेज खान, 13 वर्षीय समद और सुहैल नामक किशोर नहर में नहाने गए थे। चारों बच्चे गाजियाबाद के लोनी इलाके के निवासी थे और दिल्ली के कटेवरा क्षेत्र स्थित एक गौशाला में अपने परिवार के साथ काम करते थे। गुरुवार सुबह वे मवेशियों के लिए चारा लेने निकले थे, लेकिन तेज गर्मी के कारण वे मुनक नहर में नहाने चले गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नहाने के दौरान अचानक एक किशोर गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे बचाने के प्रयास में बाकी तीन किशोर भी नहर में कूद पड़े। दुर्भाग्य से चारों ही गहरे बहाव में फंस गए। वहां मौजूद एक राहगीर ने किशोरों को डूबते देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई, लेकिन गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम को पहुंचने में काफी देर हो गई। परिजनों और चश्मदीदों ने आरोप लगाया कि सूचना देने के करीब डेढ़ घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो सका।

रेस्क्यू अभियान में शामिल वोट क्लब के गोताखोरों ने करीब आधे घंटे की कोशिश के बाद समद और सुहैल के शव बरामद कर लिए, लेकिन जावेद और शावेज का देर रात तक कोई सुराग नहीं लग सका। प्रशासन ने नहर के लगभग पांच किलोमीटर क्षेत्र में खोजबीन की। वोट क्लब इंचार्ज हरीश के अनुसार, अगर जरूरत पड़ी तो सर्च ऑपरेशन हैदरपुर वाटर प्लांट तक बढ़ाया जाएगा।

 

बुधवार को हुई बारिश के कारण नहर का जलस्तर काफी बढ़ गया था और बहाव बहुत तेज था, जिससे सर्च ऑपरेशन में भी मुश्किलें आ रही थीं। इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। चार परिवारों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है और परिजन प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि ऐसे संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा इंतजाम कड़े किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments