Sunday, August 3, 2025
spot_img
Homeदिल्ली-एनसीआरBMS 70 Years:  बीएमएस के 70 स्वर्णिम वर्षों का समापन समारोह 23...

BMS 70 Years:  बीएमएस के 70 स्वर्णिम वर्षों का समापन समारोह 23 जुलाई को दिल्ली में, “स्वर्णिम 70 साल – बेमिसाल” थीम के साथ

BMS 70 Years:  बीएमएस के 70 स्वर्णिम वर्षों का समापन समारोह 23 जुलाई को दिल्ली में, “स्वर्णिम 70 साल – बेमिसाल” थीम के साथ

नई दिल्ली, 23 मई — भारत की सबसे बड़ी ट्रेड यूनियन, भारतीय मजदूर संघ (BMS), अपने 70 स्वर्णिम वर्षों की ऐतिहासिक यात्रा को भव्य समापन समारोह के साथ मनाने जा रही है। यह कार्यक्रम 23 जुलाई को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा, जिसकी थीम है — “स्वर्णिम 70 साल – बेमिसाल”।

भारतीय मजदूर संघ ने इस महत्त्वपूर्ण अवसर को यादगार बनाने के लिए पिछले एक वर्ष से देश भर में विभिन्न आयोजन किए, जिनमें युवा सम्मेलन, महिला सम्मेलन, जन जागरूकता अभियान, और सामाजिक कार्यक्रम शामिल रहे। इन आयोजनों ने संगठन की वैचारिक ताकत और जनसंपर्क को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।

समापन समारोह की तैयारियों को लेकर 22 जुलाई को प्रचार टोली की एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें बीएमएस के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बी. सुरेंद्रन, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अनुपम जी, और दिल्ली प्रदेश महामंत्री डॉ. दीपेंद्र चाहर सहित प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस बैठक में पत्रकारों और सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर समापन समारोह की जानकारी साझा की गई।

बैठक की शुरुआत करते हुए अनुपम जी ने कहा कि दिल्ली में होने वाला यह समापन समारोह न केवल एक आयोजन है, बल्कि एक संगठित श्रमिक आंदोलन की सात दशकों की उपलब्धियों का उत्सव है। इसके बाद बी. सुरेंद्रन ने अपने उद्बोधन में बताया कि भारतीय मजदूर संघ की स्थापना वर्ष 1955 में भोपाल से हुई थी, और आज यह देश की सबसे बड़ी ट्रेड यूनियन बन चुकी है।

उन्होंने कहा, “हमने शून्य से शुरू किया था और आज हम 2 करोड़ से अधिक सदस्यों और 6200 से अधिक यूनियनों के साथ देश की सबसे बड़ी और सबसे सक्रिय मजदूर यूनियन हैं। भारतीय मजदूर संघ का हर कदम मानवीय मूल्यों, सामाजिक सरोकार और राष्ट्रहित से प्रेरित होता है।”

बी. सुरेंद्रन ने यह भी बताया कि वर्ष 1974 में बीएमएस ने पहली बार डोमेस्टिक वर्कर्स यूनियन की स्थापना की थी, जिससे घरेलू कामगारों को संगठित अधिकारों का मंच मिला। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में बीएमएस और अधिक प्रभावी भूमिका में सामने आएगा, जिसमें श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा के साथ-साथ सामाजिक परिवर्तन की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।

बैठक में प्रचार प्रमुख सर्वेश मिश्रा, वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र भंडारी, कार्यकारी अध्यक्ष संजय उपाध्याय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय सक्सेना, वरिष्ठ पत्रकार शिवाजी सरकार, नरेंद्र धवन, संदीप शर्मा, ईश मलिक, फोटो जर्नलिस्ट जगजीत सिंह, सुधीर सलूजा, दिवाकर कुंडू, संजीव चौहान, प्रमोद गोस्वामी और अमृत सहित कई प्रमुख चेहरे मौजूद रहे।

दिल्ली में होने जा रहा यह समापन समारोह न केवल बीएमएस के लिए बल्कि पूरे देश के श्रमिक समुदाय के लिए एक प्रेरणास्रोत साबित होगा। यह न केवल उपलब्धियों का उत्सव होगा, बल्कि एक बार फिर इस बात की घोषणा भी करेगा कि देश की तरक्की में श्रमिकों की भूमिका सर्वोपरि है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments