Monday, August 4, 2025
spot_img
Homeदेश दुनिया CJI Gavai Praise Yogi: CJI गवई ने प्रयागराज में की योगी आदित्यनाथ...

 CJI Gavai Praise Yogi: CJI गवई ने प्रयागराज में की योगी आदित्यनाथ की तारीफ, बोले- योगी जी पावरफुल हैं ही, यह ताकतवरों की भूमि है

 CJI Gavai Praise Yogi: CJI गवई ने प्रयागराज में की योगी आदित्यनाथ की तारीफ, बोले- योगी जी पावरफुल हैं ही, यह ताकतवरों की भूमि है

प्रयागराज में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान भारत के प्रधान न्यायाधीश बीआर गवई ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए उन्हें देश के सबसे ताकतवर और मेहनती मुख्यमंत्री बताया। यह आयोजन इलाहाबाद उच्च न्यायालय परिसर में 12 मंजिला अधिवक्ता चैंबर और मल्टीलेवल पार्किंग भवन के उद्घाटन के अवसर पर हुआ, जिसमें देश की न्यायिक और राजनीतिक जगत की प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं।

अपने संबोधन में CJI गवई ने कहा, “केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि योगी जी देश के सबसे ताकतवर और मेहनती मुख्यमंत्री हैं। मैं इस पर यही कहूंगा कि योगी जी तो पावरफुल हैं ही, लेकिन प्रयागराज की भूमि भी ताकतवर लोगों की भूमि है।” उनके इस बयान पर सभागार में जोरदार तालियां गूंज उठीं। उन्होंने यह बात एक हल्के-फुल्के लेकिन भावपूर्ण अंदाज में कही, जिससे न केवल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा हुई बल्कि प्रयागराज की ऐतिहासिक और सामाजिक ताकत का भी उल्लेख किया गया।

CJI गवई ने यह भी कहा कि कुछ बातें वे अभी नहीं कहेंगे, लेकिन 24 नवंबर के बाद जरूर साझा करेंगे। गौरतलब है कि CJI गवई इसी वर्ष 24 नवंबर को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। उनके इस वक्तव्य से संकेत मिला कि रिटायरमेंट के बाद वे अपनी व्यक्तिगत राय और अनुभवों को सार्वजनिक कर सकते हैं।

अपने वक्तव्य में उन्होंने भारत की एकता, संविधान की मजबूती और राष्ट्रीय प्रगति पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि जब भी देश पर संकट आया, पूरा देश एकजुट होकर डटा रहा। भारत का संविधान पिछले 75 वर्षों में एक मजबूत लोकतंत्र का आधार बना है। उन्होंने पड़ोसी देशों की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि भारत की स्थिरता और संवैधानिक मजबूती इनकी तुलना में कहीं बेहतर है।

इस अवसर पर उद्घाटन किए गए अधिवक्ता चैंबर्स और मल्टीलेवल पार्किंग भवन को प्रयागराज न्यायिक प्रणाली के लिए एक आधुनिक और सुव्यवस्थित अधोसंरचना के रूप में देखा जा रहा है। पांच मंजिलों वाली इस पार्किंग में करीब 2300 चार पहिया वाहन और 1500 दोपहिया वाहन खड़े किए जा सकते हैं। दिव्यांगों के लिए विशेष बेसमेंट पार्किंग बनाई गई है।

अधिवक्ताओं के लिए बनाए गए कुल 2300 एयर-कंडीशन्ड चैंबर आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। इसके साथ ही भवन में कैंटीन, पुस्तकालय, बैंक, एटीएम, 26 एस्केलेटर और 24 लिफ्ट की भी व्यवस्था है। इस भवन के निर्माण से इलाहाबाद हाईकोर्ट परिसर की कार्यक्षमता और सहूलियत में बड़ा इजाफा होगा।

इस उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस जेके माहेश्वरी, जस्टिस बीवी नागरत्ना, जस्टिस विक्रम नाथ और कई न्यायिक अधिकारी भी शामिल हुए।

कार्यक्रम न केवल अधोसंरचना के विकास का प्रतीक रहा बल्कि यह भारतीय न्यायपालिका और शासन के आपसी तालमेल की सकारात्मक तस्वीर भी पेश करता है। प्रधान न्यायाधीश की यह टिप्पणी कि “योगी जी पावरफुल हैं ही,” न केवल योगी आदित्यनाथ के प्रशासनिक कौशल की सराहना थी बल्कि यह प्रयागराज की गौरवशाली विरासत और वर्तमान न्यायिक शक्ति को भी मान्यता देने वाली बात रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments