Delhi Heatwave: दिल्ली में आग बरसा रही गर्मी, तापमान 44 डिग्री के पार, लू का कहर जारी, अगले दो दिन ऑरेंज अलर्ट, बारिश की फिलहाल उम्मीद नहीं
नई दिल्ली, 9 जून 2025 — राजधानी दिल्ली इस समय भीषण गर्मी की चपेट में है और तापमान लगातार नए रिकॉर्ड छू रहा है। सोमवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे लोगों को शरीर पर लगभग 49 डिग्री जैसी गर्मी महसूस हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली और आसपास के इलाकों के लिए अगले दो दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
दिल्ली में मौसम का औसत तापमान इस समय सामान्य से 3.4 डिग्री अधिक चल रहा है। सोमवार को न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि आर्द्रता 48 प्रतिशत से गिरकर 25 प्रतिशत तक रही। वातावरण में नमी की कमी और तपती हवाओं के चलते लू की स्थिति और गंभीर हो गई है। दोपहर के समय सड़कें सुनसान नजर आईं और लोग छाया और ठंडक की तलाश में इधर-उधर भटकते दिखे।
मौसम विभाग के अनुसार, 9 से 11 जून तक दिल्ली में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। अगले सात दिनों तक भीषण गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है। 12 जून तक दिल्ली और एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क और गर्म बना रहेगा। बारिश की कोई संभावना फिलहाल नहीं जताई गई है। हल्के बादल छाने की संभावना जरूर है, लेकिन उससे राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों को चेतावनी दी है कि दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक धूप से बचें, भरपूर पानी पिएं, हल्के और ढीले कपड़े पहनें और सीधे सूरज के संपर्क में आने से बचें। बच्चों, बुजुर्गों और हृदय रोगियों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा है और लू से प्रभावित मरीजों के लिए अतिरिक्त मेडिकल स्टाफ तैनात करने के निर्देश दिए हैं। शहर के कुछ इलाकों में कूलिंग सेंटर्स और वाटर बूथ भी लगाए जा रहे हैं।
अगर यही हालात बने रहे तो अगले कुछ दिनों में यह लू जनजीवन को और भी बुरी तरह प्रभावित कर सकती है। फिलहाल दिल्लीवासियों को राहत के लिए मानसून की पहली बारिश का इंतजार करना होगा, जिसकी संभावना 25 जून के बाद ही जताई गई है।