Monday, August 4, 2025
spot_img
Homeदेश दुनियाIED Blast: कोंटा में IED धमाके में एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे शहीद,...

IED Blast: कोंटा में IED धमाके में एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे शहीद, मुख्यमंत्री ने की हाईलेवल बैठक

IED Blast: कोंटा में IED धमाके में एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे शहीद, मुख्यमंत्री ने की हाईलेवल बैठक

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग से एक बार फिर दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। सुकमा जिले के सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोंटा में नक्सलियों द्वारा किए गए एक आईईडी विस्फोट में एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे वीरगति को प्राप्त हो गए। यह घटना सोमवार सुबह प्रकाश में आई, जिसने प्रदेशभर में शोक की लहर दौड़ा दी।

बताया जा रहा है कि रविवार देर रात नक्सलियों ने कोंटा-एर्राबोर मार्ग पर स्थित डोंडरा क्षेत्र में एक गिट्टी खदान पर हमला कर जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके के लिए रवाना हुई, जिसकी अगुवाई स्वयं एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे कर रहे थे। वे टीम के आगे चल रहे थे और अन्य पुलिसकर्मी कुछ दूरी पर पीछे थे।

जैसे ही एएसपी जेसीबी के पास पहुंचे, तभी नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी में जोरदार धमाका हो गया। धमाका इतना भयंकर था कि एएसपी का निचला शरीर बुरी तरह जख्मी हो गया और वे घटनास्थल पर ही गिर पड़े। उनके पीछे चल रहे कोंटा एसडीओपी भानुप्रताप चंद्राकर और थाना प्रभारी सोनल ग्वाल भी इस विस्फोट की चपेट में आकर घायल हो गए।

तीनों अफसरों को तत्काल कोंटा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एएसपी आकाश राव को मृत घोषित कर दिया। घायल दोनों अधिकारियों को रायपुर लाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों ने उनकी हालत को स्थिर बताया है। यह पिछले 16 वर्षों में पुलिस के किसी सीनियर अधिकारी की शहादत का पहला मामला है, जिससे पूरे पुलिस महकमे में गहरा शोक व्याप्त है।

घटना के तुरंत बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपना निर्धारित राजनांदगांव दौरा रद्द कर रायपुर स्थित मंत्रालय में गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपात बैठक की। बैठक में उन्होंने कोंटा में हुए नक्सली हमले की पूरी जानकारी ली और नक्सल विरोधी अभियानों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायल अफसरों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए और इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए रणनीतिक स्तर पर ठोस कार्रवाई की जाए।

मुख्यमंत्री साय स्वयं रायपुर के अस्पताल पहुंचे और घायल अफसरों से मुलाकात की। उन्होंने घायलों के परिजनों को हरसंभव सहायता का आश्वासन भी दिया। इसके बाद उन्होंने शहीद एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे के रायपुर स्थित आवास पर जाकर परिजनों से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की।

एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे की शहादत न केवल पुलिस बल के लिए बल्कि पूरे राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है। वे बहादुरी, निष्ठा और साहस के प्रतीक थे। उनकी शहादत को सलाम करते हुए प्रदेश भर में श्रद्धांजलि दी जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments