Axiom 4 Mission: Axiom-4 मिशन फिर स्थगित, रॉकेट में तकनीकी खराबी से अंतरिक्ष की उड़ान टली, शुभांशु शुक्ला को करना होगा और इंतज़ार
भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को लेकर अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरने वाला Axiom Space का महत्वाकांक्षी मिशन Axiom-4 एक बार फिर तकनीकी कारणों के चलते स्थगित कर दिया गया है। बुधवार शाम को इस मिशन के तहत लॉन्च की योजना थी, लेकिन अंतिम समय में Falcon-9 रॉकेट में तकनीकी खराबी सामने आने के कारण इसे रोक दिया गया। इस देरी से शुभांशु को अंतरिक्ष में जाने के अपने सपने को पूरा करने के लिए अब और इंतज़ार करना होगा।
SpaceX ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर आधिकारिक जानकारी साझा करते हुए बताया कि प्रक्षेपण से पहले की गई जांच के दौरान फाल्कन-9 रॉकेट में लीकेज (रिसाव) पाया गया। इंजीनियरों ने समय रहते समस्या को पहचानते हुए मरम्मत के लिए अतिरिक्त समय मांगा है। SpaceX का कहना है कि जैसे ही रॉकेट की तकनीकी खामियों को ठीक कर लिया जाएगा, वैसे ही मिशन की नई लॉन्च तिथि घोषित की जाएगी।
Axiom-4 मिशन को इससे पहले भी दो बार स्थगित किया जा चुका है। पहले इसकी लॉन्च डेट 29 मई थी जिसे 8 जून तक आगे बढ़ाया गया और फिर दूसरी बार इसे 10 जून तक टाल दिया गया। अब तीसरी बार यह मिशन तकनीकी बाधा के कारण रुक गया है।
Axiom-4 मिशन के दल में चार सदस्य शामिल हैं—शुभांशु शुक्ला, जो इस मिशन में पायलट की भूमिका निभाएंगे; पोलैंड से स्लावोस्ज उजनांस्की-विस्नीवस्की, हंगरी से टिबोर कापू, और अमेरिका से पैगी व्हिटसन, जो इस मिशन की कमांडर हैं। शुभांशु इस उड़ान के साथ पहले भारतीय बनेंगे जो निजी वाणिज्यिक मिशन के जरिए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) तक पहुंचेंगे।
इस मिशन को लेकर भारत में वैज्ञानिक समुदाय, युवाओं और अंतरिक्ष प्रेमियों में काफी उत्साह था। शुभांशु की यह उड़ान भारत के लिए गौरव का क्षण बनने वाली थी, लेकिन अब उन्हें कुछ और समय तक प्रतीक्षा करनी होगी।
SpaceX और Axiom Space दोनों कंपनियां फिलहाल तकनीकी समस्या को हल करने और सुरक्षित लॉन्च सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं। जैसे ही सुधार प्रक्रिया पूरी होगी, नई लॉन्च तिथि की घोषणा कर दी जाएगी।