Sunday, August 3, 2025
spot_img
Homeदेश दुनियाWest Bengal Violence: पश्चिम बंगाल के महेशतला में मंदिर तोड़फोड़ के बाद...

West Bengal Violence: पश्चिम बंगाल के महेशतला में मंदिर तोड़फोड़ के बाद हिंसा, 40 गिरफ्तार, पुलिसकर्मी घायल

West Bengal Violence: पश्चिम बंगाल के महेशतला में मंदिर तोड़फोड़ के बाद हिंसा, 40 गिरफ्तार, पुलिसकर्मी घायल

पश्चिम बंगाल एक बार फिर सांप्रदायिक तनाव की चपेट में आ गया है। दक्षिण 24 परगना जिले के महेशतला क्षेत्र में शिव मंदिर में कथित तोड़फोड़ और पथराव की घटना के बाद हिंसा भड़क उठी। घटनास्थल पर उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया और पुलिस पर भी हमला कर दिया, जिसमें एक महिला कांस्टेबल समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल और रैपिड एक्शन फोर्स तैनात की गई है।

मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 163 लागू कर दी है, ताकि कानून-व्यवस्था को बनाए रखा जा सके। पुलिस ने अब तक 40 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है और इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, छतों से ईंटें फेंकी गईं, टायरों में आग लगाई गई और रवींद्रनगर थाना परिसर में मौजूद वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हिंसा की शुरुआत मंदिर में तोड़फोड़ के बाद हुई, जिसके विरोध में स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए। भीड़ ने पुलिस पर भी पथराव किया, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज भी किया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच के लिए उच्चस्तरीय टीम गठित की गई है।

राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप तेज
इस घटना को लेकर राजनीति भी गरमा गई है। भाजपा नेता और विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने ममता सरकार पर आरोप लगाया कि राज्य में हिंदू समुदाय पर लगातार हमले हो रहे हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट से हस्तक्षेप की मांग करेंगे और केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग करेंगे।

पिछले दिनों मुर्शिदाबाद में भी हिंसा की घटनाएं सामने आई थीं, और अब महेशतला की यह घटना राज्य में बढ़ते सांप्रदायिक तनाव को उजागर करती है। प्रशासन अब स्थिति को नियंत्रण में लाने में जुटा है लेकिन लोगों में भय और आक्रोश की स्थिति बनी हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments