Sunday, August 3, 2025
spot_img
Homeदिल्ली-एनसीआरAir India plane crisis: Air India विमान संकट: बम की धमकी से...

Air India plane crisis: Air India विमान संकट: बम की धमकी से फ्लाइट AI-379 की इमरजेंसी लैंडिंग, एक दिन पहले हादसे में गईं 265 जानें

Air India plane crisis: Air India विमान संकट: बम की धमकी से फ्लाइट AI-379 की इमरजेंसी लैंडिंग, एक दिन पहले हादसे में गईं 265 जानें

नई दिल्ली/फुकेट, 13 जून 2025 – थाईलैंड के फुकेट से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI-379 को शुक्रवार को उस वक्त इमरजेंसी में उतारना पड़ा, जब विमान में बम होने की धमकी मिली। इस खबर से हड़कंप मच गया, लेकिन राहत की बात रही कि फ्लाइट को सुरक्षित लैंड कराया गया और सभी 156 यात्री सुरक्षित हैं।

एअर इंडिया की यह फ्लाइट फुकेट से दिल्ली के लिए सुबह 9:30 बजे (स्थानीय समयानुसार) रवाना हुई थी, लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद अंडमान सागर के ऊपर एक बड़ा चक्कर काटते हुए विमान वापस फुकेट एयरपोर्ट लौटा। बम की धमकी के मिलते ही फुकेट इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने तुरंत एयरपोर्ट कंटिन्जेंसी प्लान (ACP) लागू किया और स्थिति को संभाला।

रॉयटर्स को एक अधिकारी ने बताया कि “सभी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए फ्लाइट को लैंड कराया गया है। यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। फिलहाल जांच एजेंसियां बम की धमकी की सत्यता की जांच में जुटी हैं।”

यह मामला उस त्रासदी के एक दिन बाद आया है, जब अहमदाबाद से लंदन जा रही एअर इंडिया की एक फ्लाइट टेकऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। विमान बी जे अस्पताल के हॉस्टल से जा टकराया था। इस हादसे में विमान में सवार 242 में से 241 यात्रियों की मौत हो गई थी। हॉस्टल में मौजूद कई लोगों की जान भी गई, जिससे कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 265 हो गई।

वहीं, इससे पहले मुंबई से लंदन जा रही एक अन्य फ्लाइट को तीन घंटे तक हवा में रहने के बाद वापस मुंबई लौटना पड़ा था। एअर इंडिया ने इसकी वजह ईरान की स्थिति और एयरस्पेस बंद होने को बताया है, जिससे कई अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स की दिशा बदली जा रही है या उन्हें रद्द किया जा रहा है।

लगातार सामने आ रही इन घटनाओं ने एअर इंडिया की सुरक्षा और उड़ानों की निगरानी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments