Sunday, August 3, 2025
spot_img
Homeदिल्ली-एनसीआरमुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने वर्चुअल माध्यम से किया शुभारंभ — दिल्ली में...

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने वर्चुअल माध्यम से किया शुभारंभ — दिल्ली में 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिर और 17 जन औषधि केंद्र जनता को समर्पित

नई दिल्ली: दिल्ली में आज मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने वर्चुअल माध्यम से 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिर और 17 जन औषधि केंद्रों का शुभारंभ किया। यह पहल आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के तहत 2406 करोड़ रुपये की लागत से शुरू की गई है।

इस योजना के तहत, दिल्ली सरकार ने नगर निगम और एनडीएमसी की 33 डिस्पेंसरियों को आयुष्मान आरोग्य मंदिर के रूप में विकसित किया है। यहां बेहतर जांच, इलाज, जीवनशैली संबंधी बीमारियों की रोकथाम और जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे।

इसी क्रम में कृष्णा नगर विधानसभा के गीता कॉलोनी में भी एक आरोग्य मंदिर की शुरुआत हुई। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा और विधायक डॉ. अनिल गोयल ने वर्चुअल उद्घाटन किया।

केंद्रीय राज्यमंत्री ने इसे दिल्ली सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि बीजेपी ने चुनावी वादा पूरा किया है। अब दिल्ली में जनता को बेहतर इलाज मुफ्त मिलेगा।

डॉ. अनिल गोयल ने बताया कि यह केंद्र सिर्फ इलाज का नहीं बल्कि समग्र स्वास्थ्य सेवा केंद्र होगा, जहां मिलेगी:

  • मुफ्त दवाइयां

  • योग्य डॉक्टर और स्टाफ

  • रेगुलर वैक्सीनेशन

  • चाइल्ड हेल्थ, टीबी, टोबैको कंट्रोल

  • योग सत्र

  • लाइफस्टाइल डिज़ीज़ की स्क्रीनिंग और आधुनिक लैब

यह केंद्र मोहल्ला क्लीनिकों से अलग है और यहां बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। अगले एक वर्ष में लगभग 15 नए आरोग्य मंदिर और खुलने की योजना है।

इस मौके पर शाहदरा जिला अध्यक्ष दीपक गाबा, विधायक रवि नेगी, पार्षद राजू साईं, मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा, सीडीएमओ रेखा रावत, और एडीएम अंकित अग्रवाल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments