नई दिल्ली: पूर्वी जिले के गाज़ीपुर थाना पुलिस ने वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर सख्ती दिखाते हुए एक सक्रिय ऑटो लिफ्टर गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस टीम ने इस गैंग के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर दो चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
डीसीपी अभिषेक धानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी नोएडा की खोड़ा कॉलोनी के रहने वाले हैं। इनकी पहचान अवि कुमार, मोनू और पर्वेश के रूप में हुई है।
डीसीपी के अनुसार, गिरफ्तारी 16 जून को उस समय हुई जब थाना गाज़ीपुर की टीम पेपर मार्केट, खोड़ा चौक के पास वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान तीन युवक टूटी नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल पर आते दिखाई दिए। पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो वे वाहन के दस्तावेज नहीं दिखा सके।
जांच में पता चला कि यह बाइक मयूर विहार फेज-3 के स्मृतिवन पार्क क्षेत्र से चोरी हुई थी।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है:
-
अवि कुमार, निवासी गज्जी भाटी गेट, खोड़ा कॉलोनी
-
मोनू, निवासी गली नंबर 1, खोड़ा कॉलोनी
-
पर्वेश, निवासी गली नंबर 2, खोड़ा कॉलोनी
तीनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान उन्होंने एक अन्य बाइक चोरी की घटना भी स्वीकार की, जो दिसंबर 2024 में पश्चिम विनोद नगर से चुराई गई थी।
इसके अलावा, आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने पेपर मार्केट, गाज़ीपुर से 9 और 11 जून को दो और स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिलें चोरी की थीं। इन मामलों की एफआईआर थाना गाज़ीपुर में दर्ज है। ये गाड़ियां नोएडा में छिपाई गई थीं, जिनकी तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार, तीनों आरोपी स्कूल छोड़ चुके हैं और मजदूरी करके जीवनयापन करते हैं। आर्थिक तंगी और आसान कमाई के लालच में इन्होंने चोरी का रास्ता अपना लिया। गैंग सुनसान इलाकों में खड़ी बाइक को रात के समय निशाना बनाता था।
फिलहाल पुलिस ने दो चोरी की बाइक बरामद कर ली हैं और आगे की जांच जारी है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि कहीं इस गैंग के तार किसी बड़े अपराध नेटवर्क से तो नहीं जुड़े हैं।