Delhi: दिल्ली में हाईकोर्ट के आदेश पर चला MCD का बुलडोजर, लोनी गोलचक्कर से हटाईं गईं 40 झुग्गियां
राजधानी दिल्ली में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान ने आज एक और अहम मोड़ ले लिया, जब उत्तर-पूर्वी दिल्ली के लोनी गोलचक्कर क्षेत्र में स्थित आरटीओ ऑफिस के सामने बने अवैध झुग्गियों पर एमसीडी का बुलडोजर चला। हाईकोर्ट के स्पष्ट निर्देश के बाद हुई इस कार्रवाई में लगभग 40 झुग्गियों को हटाया गया, जो सड़क और फुटपाथ पर अतिक्रमण कर बनी हुई थीं। एमसीडी अधिकारियों ने बताया कि ये झुग्गियां न केवल ट्रैफिक के लिए बाधा बनी हुई थीं, बल्कि सार्वजनिक जगहों पर कब्जा कर रिहायशी निर्माण भी किए जा रहे थे।
इससे स्थानीय लोगों और कार्यालय आने-जाने वाले नागरिकों को काफी परेशानी होती थी। हाईकोर्ट ने पहले ही दिल्ली नगर निगम को निर्देशित किया था कि सार्वजनिक जमीन पर कोई भी अवैध निर्माण या कब्जा तत्काल हटाया जाए। कार्रवाई से पहले झुग्गीवासियों को नोटिस देकर पर्याप्त समय दिया गया था ताकि वे स्वयं अतिक्रमण हटा लें, लेकिन निर्धारित समय के बावजूद कब्जा जारी रहने के कारण आज भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर की कार्रवाई की गई।
इससे पहले भी एमसीडी ने मद्रासी कैंप, श्रम विहार, सीलमपुर, करावल नगर सहित कई क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने की सख्त कार्रवाई की थी। निगम अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि दिल्ली को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए यह अभियान रुकने वाला नहीं है। जहां भी अवैध कब्जे की शिकायत मिलेगी, वहां जल्द कार्रवाई की जाएगी।