Monday, August 4, 2025
spot_img
Homeदिल्ली-एनसीआरगाज़ीपुर मंडी में पानी की भारी किल्लत, पीने का पानी और शौचालय...

गाज़ीपुर मंडी में पानी की भारी किल्लत, पीने का पानी और शौचालय के लिए भी तरस रहे हैं व्यापारी, जल्द समाधान नहीं हुआ तो होगा विरोध प्रदर्शन

पूर्वी दिल्ली के गाज़ीपुर मंडी में पानी की गंभीर समस्या सामने आई है। मंडी के अंदर पीने का पानी तो दूर, शौचालयों में भी पानी नहीं आ रहा है। इससे व्यापारी और उनके कर्मचारी बेहद परेशान हैं।

जब इस समस्या को लेकर मंडी के सचिव से बात करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने इस विषय पर ऑन कैमरा कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। उनका कहना था कि यह पूरा मामला एपीएमसी (APMC) के अधीन आता है और जल्द ही इसका समाधान निकाला जाएगा। हालांकि, कैमरे के सामने जवाब देने से सचिव बचते नज़र आए।

व्यापारियों की नाराज़गी

मंडी के व्यापारियों और कर्मचारियों का कहना है कि यह समस्या काफी समय से बनी हुई है। कई बार अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

मंडी में काम करने वाले आरती और अन्य कर्मचारी भी बता रहे हैं कि न तो पीने का साफ पानी उपलब्ध है और न ही शौचालय में पानी आता है। मजबूरी में बाहर से पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है, जिससे उनका खर्च भी बढ़ रहा है।

आंदोलन की चेतावनी

व्यापारियों का कहना है कि यदि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने साफ कहा कि पानी जैसी बुनियादी सुविधा से लगातार वंचित रहना अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments