केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने फास्टैग को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उनके इस फैसले से निजी वाहन चालकों को खासतौर पर फायदा मिलेगा।
गडकरी ने बुधवार को घोषणा की कि 3,000 रुपये में वार्षिक फास्टैग आधारित पास जारी किया जाएगा। यह पास 15 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा।
इस नए वार्षिक पास की मदद से निजी वाहनों को टोल प्लाजा पर बार-बार भुगतान करने की जरूरत नहीं होगी और निर्बाध यात्रा सुनिश्चित हो सकेगी।