Monday, August 4, 2025
spot_img
Homeदिल्ली-एनसीआरDelhi: शाहदरा में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, कबाड़ जब्त, दो किलोमीटर क्षेत्र...

Delhi: शाहदरा में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, कबाड़ जब्त, दो किलोमीटर क्षेत्र अतिक्रमण मुक्त

Delhi: शाहदरा में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, कबाड़ जब्त, दो किलोमीटर क्षेत्र अतिक्रमण मुक्त
राजधानी दिल्ली के शाहदरा उत्तरी क्षेत्र में नगर निगम के *अतिक्रमण हटाओ अभियान* के तहत 19 जून 2025 को एक बड़ी संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जनरल ब्रांच और मेंटेनेंस विभाग की संयुक्त टीम ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की शिकायतों के आधार पर वार्ड 218 सुंदर नगरी व आसपास के क्षेत्रों में सड़क और फुटपाथ पर फैलाए गए अस्थायी अतिक्रमण को हटाया। सुंदर नगरी में फर्नीचर बनाने वालों, कबाड़ी कारोबारियों और अस्थायी दुकानदारों द्वारा कब्जा की गई सड़क और फुटपाथ को मुक्त कराते हुए लगभग दो किलोमीटर क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान टीम ने सड़क किनारे जमा किया गया पांच ट्रक कबाड़ जब्त किया और कई रेहड़ी पटरी वालों को हटाया। कार्यवाही के दौरान कुछ दुकानदारों और अस्थायी विक्रेताओं ने विरोध भी किया, लेकिन पुलिस और नगर निगम की मौजूदगी में कार्रवाई शांतिपूर्वक पूरी की गई। इस कार्रवाई का दायरा शास्त्री पार्क से शुरू होकर खजूरी चौक, भजनपुरा कार मार्केट, चांद बघ, शेरपुर चौक, करावल नगर, और काली घाटा तक फैला रहा, जहां अनधिकृत रूप से लगाए गए ठेलों, फड़ वालों और दुकानों के बाहरी हिस्सों को हटाया गया।
साथ ही, एसडीएम सीलमपुर के साथ मिलकर गुरुद्वारा रोड, सीलमपुर क्षेत्र में भी विशेष अभियान चलाया गया और वहां से अतिक्रमण हटाया गया। नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई क्षेत्र में लगातार मिल रही शिकायतों और ट्रैफिक बाधा को लेकर की गई थी। अतिक्रमण की वजह से सड़कें संकरी हो गई थीं, जिससे आम जनता को आवागमन में दिक्कतें हो रही थीं। नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, शाहदरा उत्तरी क्षेत्र में यह कोई पहली कार्रवाई नहीं है। निगम द्वारा समय-समय पर इस प्रकार की रूटीन कार्रवाई की जाती रही है। अब इस अभियान को और अधिक सख्ती के साथ नियमित रूप से चलाने की योजना बनाई जा रही है, ताकि क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर हो सके और नागरिकों को राहत मिल सके।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments