Delhi Crime: न्यू अशोक नगर पुलिस ने 5.15 लाख की फर्जी लूट की साजिश का किया पर्दाफाश, दो गिरफ्तार, दो फरार
दिल्ली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। न्यू अशोक नगर थाना पुलिस ने 5.15 लाख रुपये की कथित लूट के मामले में झूठी साजिश का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह लूट वास्तव में एक सोची-समझी झपटमारी की योजना थी, जिसे शिकायतकर्ता के जानने वालों ने ही अंजाम दिया था।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रोहित गुप्ता और उसके चचेरे भाई गौरव गुप्ता के रूप में हुई है। दोनों को न्यू अशोक नगर थाने की टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दिल्ली और आगरा से गिरफ्तार किया। मामले में दो अन्य आरोपी—पियूष और चिंटू—फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं।
पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अभिषेक धनिया ने शुक्रवार दोपहर प्रेस वार्ता में बताया कि 16 जून को शिवांग नामक युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन के पास तीन स्कूटी सवार बदमाशों ने उससे 5.15 लाख रुपये और मोबाइल फोन लूट लिया और नोएडा की ओर भाग गए।
शुरुआती जांच में मामला लूट का प्रतीत हुआ, लेकिन जब पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के 60 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और घटनास्थल के आसपास की तकनीकी निगरानी शुरू की, तो कई तथ्य सामने आए। जांच में पता चला कि जिस कार में लेन-देन हुआ था, वह आगरा निवासी एक व्यक्ति के नाम रजिस्टर्ड थी। पुलिस को रोहित गुप्ता पर शक हुआ, जो विदेशी मुद्रा और ट्रैवल बुकिंग के बिजनेस से जुड़ा है।
पुलिस जब गहराई से जांच में उतरी, तो खुलासा हुआ कि यह पूरी लूट एक फर्जी झपटमारी की साजिश थी, जिसमें खुद रोहित गुप्ता ने अपनी भूमिका निभाई थी। वह शिवांग से नकद लेन-देन के बहाने बुला लाया और गौरव, पियूष, व चिंटू को मिलाकर झपटमारी की नाटकीय घटना रच डाली।
साजिश के अनुसार, गौरव स्कूटर चला रहा था जबकि पियूष और चिंटू ने नकदी से भरा बैग और मोबाइल फोन छीना। वारदात के बाद आरोपियों ने शिकायतकर्ता शिवांग को बीच रास्ते में उतार दिया और बलेनो कार में फरार हो गए। जांच में रोहित के पास से 3.5 लाख रुपये नकद और झपटमारी में इस्तेमाल की गई बलेनो कार बरामद की गई है। पुलिस अब फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। अधिकारियों के अनुसार, इस मामले में जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं और जांच जारी है कि लूटी गई पूरी रकम कहां और कैसे छिपाई गई है।