Delhi Crime: गाजीपुर में बाइक चोरी और मोबाइल स्नैचिंग के दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी की बाइक व चाकू बरामद
पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर थाना क्षेत्र में अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी की मोटरसाइकिल, छिना गया मोबाइल फोन और एक चाकू बरामद हुआ है। डीसीपी पूर्वी दिल्ली अभिषेक धनिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इमरान और अभिषेक के रूप में हुई है। 18 जून को गाजीपुर थाने में एक व्यक्ति ने मोटरसाइकिल चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज से मिले सुरागों के आधार पर गाजीपुर थाना पुलिस की टीम ने गाज़ीपुर पेपर मार्केट इलाके में दबिश दी और दोनों आरोपियों को धर दबोचा। पूछताछ में दोनों ने अपने अपराध कबूल किए, जिसके बाद उनकी निशानदेही पर चोरी की गई मोटरसाइकिल, एक चाकू और एक छिना गया मोबाइल फोन बरामद किया गया। डीसीपी धनिया ने कहा कि पकड़े गए आरोपी पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं। पुलिस अब इनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये किसी गिरोह से जुड़े हैं या नहीं।