Delhi Encounter: दिल्ली एनकाउंटर: कुख्यात गैंगस्टर रोमिल वोहरा ढेर, शराब कारोबारी मर्डर केस में था वांछित
दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी रोमिल वोहरा को मार गिराया है। वह काला राणा-नोनी राणा गैंग का सक्रिय शूटर था और हरियाणा के शराब कारोबारी शांतनु की हत्या सहित कई गंभीर मामलों में वांछित था। रोमिल पर हत्या और जबरन वसूली जैसे गंभीर अपराधों के कई मामले दर्ज थे।
दिल्ली पुलिस को हरियाणा पुलिस से सूचना मिली थी कि वांछित अपराधी रोमिल वोहरा दिल्ली-हरियाणा सीमा के पास छिपा है। इसके बाद 24 जून 2025 की सुबह डेरा मंडी इलाके में एक संयुक्त अभियान चलाया गया। पुलिस ने जब उसे पकड़ने की कोशिश की, तो उसने फायरिंग शुरू कर दी और भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से वह मारा गया।
इस एनकाउंटर में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के एसआई प्रवीण और एसआई रोहन घायल हो गए। उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, रोमिल वोहरा ने 14 जून को कुरुक्षेत्र में शराब कारोबारी शांतनु की कई गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। शांतनु हरियाणा के 12 जिलों में शराब के बड़े नेटवर्क का संचालन करता था। इसके अलावा, रोमिल ने यमुनानगर में भी एक ही वारदात में चार लोगों की गोली मारकर हत्या की थी।
रोमिल के खिलाफ दिल्ली में भी आर्म्स एक्ट सहित कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इस एनकाउंटर के बाद सभी संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उसके मारे जाने को पुलिस ने गैंगस्टर नेटवर्क के लिए बड़ा झटका बताया है।