Monday, August 4, 2025
spot_img
Homeक्राइमDelhi Crime: दिल्ली आबकारी एक्ट में वांछित भगोड़ा सोनू उर्फ सोहनलाल गांधी...

Delhi Crime: दिल्ली आबकारी एक्ट में वांछित भगोड़ा सोनू उर्फ सोहनलाल गांधी नगर से गिरफ्तार

Delhi Crime: दिल्ली आबकारी एक्ट में वांछित भगोड़ा सोनू उर्फ सोहनलाल गांधी नगर से गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आबकारी अधिनियम के तहत वांछित और अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी सोनू उर्फ सोहनलाल को क्राइम ब्रांच की ईआर-2 टीम ने पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। डीसीपी विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी सोनू, उम्र 44 वर्ष, दिल्ली के सीलमपुर थाने में दर्ज आबकारी अधिनियम की धारा 33 के मामले में भगोड़ा घोषित किया जा चुका था। आरोपी आठवीं कक्षा तक पढ़ा है और मजदूरी करता है। वह कई महीनों से गांधी नगर में गुप्त रूप से रह रहा था और पुलिस से बचने के लिए लगातार पते बदलता आ रहा था।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर क्राइम ब्रांच ने एनडीपीएस, आबकारी, शस्त्र अधिनियम और गंभीर मामलों में फरार आरोपियों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया हुआ है। इसी अभियान के तहत सब-इंस्पेक्टर ब्रह्मपाल और हेड कांस्टेबल भूपेंद्र की टीम ने इंस्पेक्टर उमेश सती के नेतृत्व और एसीपी यशपाल सिंह की निगरानी में आरोपी की तलाश तेज की। पुलिस को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि आरोपी सोनू गांधी नगर इलाके में गुपचुप तरीके से रह रहा है। सूचना के आधार पर टीम ने इलाके में सर्वे किया और स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाई। पुष्टि होने के बाद 23 जून 2025 को पुलिस टीम ने उसे गांधी नगर इलाके से दबोच लिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए बेहद सतर्क रहता था और किसी से अधिक मेल-जोल नहीं रखता था। वह रात के समय ही बाहर निकलता था और कई बार मजदूरी के लिए अलग-अलग जगहों पर अस्थायी काम करता था। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड और संभावित नेटवर्क की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments