Delhi: बीजेपी के विकास कार्यों से बौखलाई आम आदमी पार्टी, विधायक रविंद्र नेगी के प्रतिनिधि पर लगाए आरोप
पूर्वी दिल्ली की पांडव नगर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक रविंद्र नेगी एक बार फिर राजनीतिक विवादों में आ गए हैं। हाल ही में उन्होंने अपने नवनियुक्त प्रतिनिधि अजय उर्फ अजु की नियुक्ति की थी, जिस पर आम आदमी पार्टी के कुछ नेताओं और समर्थकों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। कहा गया कि विधायक द्वारा नियुक्त किया गया प्रतिनिधि अजय एक इलाके का घोषित अपराधी है।
इस पूरे विवाद पर बीजेपी विधायक रविंद्र नेगी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी बीजेपी के निरंतर हो रहे विकास कार्यों से बौखला गई है। उनके अनुसार, “दिल्ली की जनता ने आप पार्टी को नकार दिया है और अब ये लोग न तो दिल्ली चला पा रहे हैं, न ही विकास कर पा रहे हैं। जब कुछ बचा नहीं तो अब जनता को गुमराह करने के लिए झूठ फैलाया जा रहा है।”
विधायक नेगी ने दावा किया कि उनके प्रतिनिधि अजय उर्फ अजु के खिलाफ वर्तमान में कोई मामला दर्ज नहीं है। उन्होंने बताया, “15 साल पहले अजय को एक साजिश के तहत झूठे केस में फंसाया गया था, लेकिन आज वो निर्दोष साबित हो चुके हैं। आम आदमी पार्टी बीजेपी की लोकप्रियता और विकास योजनाओं से डर गई है, इसलिए इस तरह की मनगढ़ंत कहानियां गढ़ी जा रही हैं।”
हालांकि, पार्टी की छवि को ध्यान में रखते हुए विधायक रविंद्र नेगी ने कहा कि उन्होंने अपने प्रतिनिधि को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया है। वहीं, अजय उर्फ अजु ने भी अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया और इसे बदनाम करने की साजिश करार दिया। उन्होंने कहा, “15 साल से मेरे ऊपर कोई मुकदमा नहीं है। यह पूरी साजिश मुझे और बीजेपी को बदनाम करने के लिए की जा रही है। मैं इन झूठे आरोपों पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराऊंगा। मैं बीजेपी का सिपाही हूं और हमेशा रहूंगा।”