Delhi: दिल्ली पुलिस का नशे के खिलाफ विशेष अभियान, V3S मॉल में नुक्कड़ नाटक से दिया नशा मुक्ति का संदेश
राजधानी दिल्ली में नशे के खिलाफ दिल्ली पुलिस का विशेष अभियान लगातार जारी है। एक ओर जहां पुलिस नशे के कारोबार में लिप्त तस्करों की गिरफ्तारी और कार्रवाई कर रही है, वहीं दूसरी ओर युवा पीढ़ी को जागरूक करने के उद्देश्य से रचनात्मक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में पूर्वी दिल्ली के विकास मार्ग स्थित लक्ष्मी नगर के V3S मॉल में “नशा मुक्त दिल्ली, नशे के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस” अभियान के अंतर्गत एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली पुलिस और “आशाएं एक उम्मीद” नामक एनजीओ के संयुक्त सहयोग से किया गया।
इस विशेष प्रस्तुति के दौरान पुलिस बल, एनजीओ, युवा वर्ग और आम नागरिकों की सक्रिय भागीदारी देखी गई। नुक्कड़ नाटक के ज़रिए नशे के दुष्परिणामों को भावनात्मक रूप से दर्शाया गया और यह बताया गया कि नशा न केवल व्यक्ति की ज़िंदगी बर्बाद करता है बल्कि पूरे परिवार को संकट में डाल देता है। नाटक में दर्शाया गया कि कैसे नशे की लत एक होनहार युवा को अपराध, टूटे संबंधों और सामाजिक बहिष्कार की ओर धकेल सकती है। इसके माध्यम से जनता को जागरूक करने का सशक्त प्रयास किया गया कि नशे के खिलाफ हर व्यक्ति को खड़ा होना होगा और समाज को इस बुराई से मुक्त बनाना होगा।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस “नशा मुक्त भारत” के अभियान में सक्रिय भूमिका निभा रही है और इसी भावना से विभिन्न जगहों पर जागरूकता कार्यक्रम, अभियान और कठोर कार्रवाई लगातार की जा रही है। इस तरह के नुक्कड़ नाटक और सामुदायिक पहल आने वाली पीढ़ी को नशे के जाल से बचाने के लिए बेहद प्रभावी सिद्ध हो रहे हैं। कार्यक्रम का समापन इस संकल्प के साथ हुआ कि हर व्यक्ति नशे के खिलाफ एक प्रहरी बनेगा और एक स्वस्थ, जागरूक और सुरक्षित दिल्ली के निर्माण में भागीदार बनेगा।