Sunday, August 3, 2025
spot_img
Homeदिल्ली-एनसीआरDelhi Crime: गांधी नगर में कपड़ा सप्लाई करने जा रहे युवक से...

Delhi Crime: गांधी नगर में कपड़ा सप्लाई करने जा रहे युवक से लूट, दो आरोपी गिरफ्तार, 60 हजार रुपये बरामद

Delhi Crime: गांधी नगर में कपड़ा सप्लाई करने जा रहे युवक से लूट, दो आरोपी गिरफ्तार, 60 हजार रुपये बरामद
राजधानी के गांधी नगर थाना क्षेत्र में एक साहसी युवक और पुलिस की तत्परता से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरे धर दबोचे गए। घटना 18 जून की रात लगभग 10:05 बजे की है, जब शाहजाद नामक युवक कपड़े की गठरी लेकर अशोक गली, गांधी नगर में स्थित एक दुकान पर डिलीवरी देने जा रहा था। जैसे ही वह शिव साईं गारमेंट्स के पास पहुंचा, तीन युवकों ने उसे घेर लिया। एक ने रास्ता रोका, दूसरे ने धक्का दिया और तीसरे ने उसकी जेब से एक लाख रुपये निकाल लिए। शाहजाद ने हिम्मत दिखाते हुए शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के स्थानीय नागरिकों ने दो आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया। तीसरा आरोपी फरार हो गया।
सूचना मिलते ही गांधी नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई और जांच शुरू की गई। शाहदरा जिले के डीसीपी प्रशांत गौतम ने जानकारी दी कि पुलिस ने तुरंत इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपियों की पहचान की। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विक्की (21), निवासी तीर्थ नगर, नबी करीम और सुमित उर्फ कांटे (28), निवासी बस्ती जुलाहन, सदर के रूप में हुई है। पुलिस ने सुमित के पास से 35,000 और विक्की के पास से 25,000 रुपये की नकदी बरामद की है। सुमित पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह एक आदतन अपराधी है।
दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। तीसरे फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। इस पूरी कार्रवाई में एसआई विकास कुमार, एएसआई हरबीर बलियान, हेड कांस्टेबल राहुल चौधरी, अमन बंसल और विनय की महत्वपूर्ण भूमिका रही। डीसीपी प्रशांत गौतम ने इस कार्रवाई को पुलिस की मुस्तैदी और आम नागरिकों की सतर्कता का संयुक्त परिणाम बताया और कहा कि ऐसे मामलों में जनता का सहयोग पुलिस के लिए बहुत अहम है। फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है और फरार आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments