Delhi Crime: गाजीपुर में ई-रिक्शा चालक निकला अंतरराज्यीय गांजा तस्कर, 18 किलो माल के साथ गिरफ्तार
पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में स्पेशल स्टाफ पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर नशे के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पकड़ा गया आरोपी कोई पेशेवर अपराधी नहीं, बल्कि दिल्ली की सड़कों पर ई-रिक्शा चलाने वाला 35 वर्षीय इंतजार निकला, जो उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले का रहने वाला है। पुलिस ने उसके कब्जे से 18 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाला गांजा और एक हीरो एक्सट्रीम बाइक बरामद की है, जिसे वह सप्लाई के लिए इस्तेमाल कर रहा था।
स्पेशल स्टाफ को गुप्त सूचना मिली थी कि गाजीपुर पेपर मार्केट के पास एक संदिग्ध युवक भारी मात्रा में गांजा लेकर आने वाला है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए टीम ने इलाके में जाल बिछाया और तय समय पर पहुंचने वाले युवक को रंगे हाथों दबोच लिया। उसके पास से नीले प्लास्टिक में लिपटा गांजा मिला, जिसकी जांच में पुष्टि हुई कि वह उच्च गुणवत्ता वाला नशीला पदार्थ है।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह लंबे समय से आर्थिक तंगी और अशिक्षा की मार झेल रहा था। इसी बीच वह कुछ नशा तस्करों के संपर्क में आया, जिन्होंने उसे भारी रकम का लालच देकर दिल्ली में गांजा पहुंचाने का काम सौंपा। आरोपी ने बताया कि यह गांजा ओडिशा से लाया गया था और इसे दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में सप्लाई किया जाना था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गाजीपुर थाने में एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने में जुट गई है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी गिरफ्तारी हो सकती है।