Illegal Bangladeshi: पूर्वी दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध रूप से रह रहे 83 बांग्लादेशी गिरफ्तार
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पूर्वी दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिलेभर में चले स्पेशल ड्राइव के दौरान पुलिस ने कुल 83 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जो बिना वैध दस्तावेजों के भारत में रह रहे थे। पुलिस ने बताया कि यह अभियान मयूर विहार, कल्याणपुरी, मंडावली, गाजीपुर, आनंद विहार और अन्य इलाकों में चलाया गया, जहां लंबे समय से बांग्लादेशी नागरिकों के अवैध रूप से रहने की सूचनाएं मिल रही थीं। गिरफ्तार किए गए लोगों में 44 पुरुष, 39 महिलाएं और 33 नाबालिग शामिल हैं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इन सभी को कानूनी प्रक्रिया के तहत डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया है। साथ ही, संबंधित मामलों की जानकारी एफआरआरओ (विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय) को दे दी गई है, जहां से अब इनके निर्वासन (deportation) की कार्रवाई शुरू की जाएगी। पुलिस का कहना है कि ऐसे अवैध नागरिकों की उपस्थिति न केवल राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है, बल्कि कई बार यह लोग आपराधिक गतिविधियों में भी संलिप्त पाए जाते हैं। इसीलिए पुलिस द्वारा ऐसे अभियान तेज किए गए हैं और आगे भी यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त ने बताया कि क्षेत्र में रह रहे अन्य संदिग्ध विदेशी नागरिकों की भी पहचान की जा रही है। स्थानीय निवासियों से भी अपील की गई है कि वे किसी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि दिल्ली को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाया जा सके।