Delhi Double Murder case:डांट लगाई तो नौकर ने कर दी मां-बेटे की बेरहमी से हत्या, लाजपत नगर डबल मर्डर केस से सनसनी
दिल्ली के पॉश इलाके लाजपत नगर से एक दिल दहला देने वाला डबल मर्डर केस सामने आया है, जिसने पूरे शहर को हिला कर रख दिया है। बुधवार देर रात एक घरेलू नौकर ने घर की मालकिन और उसके 14 वर्षीय बेटे की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने वारदात के बाद घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया ताकि किसी को शक न हो।
पुलिस को वारदात की सूचना तब मिली जब महिला का पति कुलदीप अपने घर लौटा और उसने देखा कि दरवाजा बंद है और सीढ़ियों पर खून के निशान हैं। शक होने पर उसने तुरंत पुलिस को फोन किया। रात करीब 9:40 बजे पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। अंदर का नजारा बेहद खौफनाक था।
महिला रुचिका (42) का शव बेडरूम में खून से लथपथ हालत में मिला, जबकि उनका बेटा कृष (14) मृत अवस्था में वॉशरूम में पड़ा था। दोनों के शरीर पर कई वार के निशान थे, जिससे साफ जाहिर होता है कि हत्या बहुत ही नृशंस तरीके से की गई थी। पुलिस ने तुरंत मौके को सील कर फॉरेंसिक टीम को बुलाया और जांच शुरू की।
घर में काम करने वाला नौकर मुकेश, जो बिहार का रहने वाला है, मौके से ही पकड़ा गया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने ही दोनों की हत्या की है। मुकेश ने बताया कि मालकिन ने उसे किसी बात पर डांट दिया था, जिससे वह नाराज़ हो गया और गुस्से में आकर हत्या कर दी।
बताया जा रहा है कि मुकेश परिवार के लिए ड्राइवर का काम करता था और कपड़ों की दुकान पर हेल्पर के रूप में भी काम करता था। उसे परिवार पर पूरा भरोसा था और वो काफी समय से उनके साथ काम कर रहा था। लेकिन अचानक इस तरह का कदम उठाकर उसने सबको हैरान कर दिया है।
पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद कर लिया है और मुकेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ जारी है और पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या इस वारदात में कोई और भी शामिल था या उसने अकेले ही सबकुछ किया।
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है और सभी ने घटना की कड़ी निंदा की है। साथ ही लोगों ने मांग की है कि घरेलू नौकरों की उचित पुलिस वेरिफिकेशन प्रक्रिया अनिवार्य की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।