Sunday, August 3, 2025
spot_img
Homeदेश दुनियाBageshwar Dham Accident: बागेश्वर धाम हादसा: एक हफ्ते में दूसरी बड़ी दुर्घटना,...

Bageshwar Dham Accident: बागेश्वर धाम हादसा: एक हफ्ते में दूसरी बड़ी दुर्घटना, दीवार गिरने से महिला श्रद्धालु की मौत

Bageshwar Dham Accident: बागेश्वर धाम हादसा: एक हफ्ते में दूसरी बड़ी दुर्घटना, दीवार गिरने से महिला श्रद्धालु की मौत

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री के आश्रम परिसर में भारी बारिश के चलते एक पुरानी धर्मशाला की दीवार गिर गई, जिससे एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई और लगभग दर्जनभर लोग घायल हो गए।

हादसे के वक्त सभी श्रद्धालु इमारत में सो रहे थे। जैसे ही दीवार ढही, कई लोग मलबे के नीचे दब गए। यह धर्मशाला बागेश्वर धाम आने वाले श्रद्धालुओं के रात्रि विश्राम के लिए न्यूनतम शुल्क पर उपलब्ध कराई जाती है। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मृतक महिला की पहचान उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की 40 वर्षीय अनीता देवी के रूप में हुई है, जो सोमवार को बागेश्वर धाम पूजा-अर्चना करने पहुंची थीं। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरपी गुप्ता ने बताया कि अब तक 12 घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनका इलाज किया जा रहा है।

यह बागेश्वर धाम में एक सप्ताह के भीतर दूसरी बड़ी दुर्घटना है, जिससे श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments