Sunday, August 3, 2025
spot_img
Homeदिल्ली-एनसीआरCUET UG में ऑल इंडिया रैंक-2 लाकर अरजव जैन ने बढ़ाया दिल्ली...

CUET UG में ऑल इंडिया रैंक-2 लाकर अरजव जैन ने बढ़ाया दिल्ली का मान, बिना कोचिंग के हासिल की बड़ी सफलता

CUET UG में ऑल इंडिया रैंक-2 लाकर अरजव जैन ने बढ़ाया दिल्ली का मान, बिना कोचिंग के हासिल की बड़ी सफलता

कृष्णा नगर के रहने वाले 17 वर्षीय अरजव जैन ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) में ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल कर पूरे दिल्ली का नाम रोशन कर दिया है। अरजव कड़कड़डूमा स्थित भाई परमानंद विद्या मंदिर स्कूल का छात्र है, और उसकी इस असाधारण उपलब्धि से न केवल उसका परिवार, बल्कि स्कूल के शिक्षक, सहपाठी और मोहल्ले के लोग भी बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं। अरजव की सफलता इसलिए भी प्रेरणादायक है क्योंकि उसने इस कठिन परीक्षा के लिए कोई विशेष कोचिंग नहीं ली। उसका सारा ध्यान 12वीं की पढ़ाई पर रहा, और उसी के माध्यम से उसने CUET UG की तैयारी की। अरजव का मानना है कि अगर किसी छात्र की बुनियादी समझ मजबूत हो और वह नियमित अध्ययन करे, तो किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को बिना कोचिंग के भी आसानी से पार किया जा सकता है।

अरजव ने बताया कि उसने CUET की तैयारी के लिए इंटरनेट पर उपलब्ध मुफ्त ऑनलाइन संसाधनों का भरपूर उपयोग किया। उसने न तो किसी कोचिंग संस्थान की मदद ली, और न ही परीक्षा को लेकर कोई अलग रणनीति बनाई। केवल कक्षा 12वीं की किताबें, एनसीईआरटी और कुछ मॉडल पेपरों के सहारे उसने यह मुकाम हासिल किया। उसकी इस उपलब्धि पर स्कूल के प्रधानाचार्य ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अरजव हमेशा से ही पढ़ाई में अनुशासित, शांत और लगनशील छात्र रहा है। उसकी यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी। स्कूल प्रबंधन ने अरजव को सम्मानित करने की घोषणा की है।

अरजव के पिता एक व्यवसायी हैं और मां गृहिणी। परिवार ने कहा कि उन्होंने कभी भी अरजव पर पढ़ाई का दबाव नहीं बनाया। उन्हें यह विश्वास था कि बेटा जो भी करेगा, पूरे मन से करेगा – और आज उसकी सफलता ने यह साबित कर दिया। अरजव अब दिल्ली यूनिवर्सिटी के किसी प्रतिष्ठित कॉलेज में एडमिशन लेकर आगे की पढ़ाई करना चाहता है। उसका सपना है कि वह भविष्य में सिविल सर्विसेज में जाए और देश के लिए कार्य करे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments