Monday, August 4, 2025
spot_img
Homeदिल्ली-एनसीआरDelhi Rain: दिल्ली NH-24 पर 2 घंटे की बारिश ने खोली दावों...

Delhi Rain: दिल्ली NH-24 पर 2 घंटे की बारिश ने खोली दावों की पोल, पटपड़गंज में हालात यमुना घाट जैसे

Delhi Rain: दिल्ली NH-24 पर 2 घंटे की बारिश ने खोली दावों की पोल, पटपड़गंज में हालात यमुना घाट जैसे
दिल्ली में आई कुछ घंटे की बारिश ने एक बार फिर सरकारी दावों की हकीकत उजागर कर दी है। पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले NH-24 की तस्वीरें देखकर किसी को भी यह भ्रम हो सकता है कि वह यमुना के किसी घाट को देख रहा है — जबकि असल में यह राजधानी की एक प्रमुख सड़क है। महज दो घंटे की बारिश ने इस क्षेत्र को जलमग्न कर दिया, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़कें जलभराव से लबालब भर गईं, वाहन बंद पड़ गए और पैदल चलने वालों को कमर तक पानी में रास्ता तय करना पड़ा।
स्थानीय लोगों में इसको लेकर जबरदस्त गुस्सा है। उनका कहना है कि “हर बार सरकारें बड़े-बड़े वादे करती हैं, योजनाओं और तैयारियों की बात की जाती है, लेकिन जब बारिश होती है तो तस्वीर वही रहती है — पानी से भरी हुई सड़कों की।” एक स्थानीय निवासी ने नाराज़गी जताते हुए कहा, “यह NH-24 नहीं बल्कि ‘यमुना पार्ट-2’ जैसा लग रहा है। नई सरकार बनी, नई घोषणाएं हुईं, लेकिन पुराने हालात आज भी जस के तस हैं।”
यह इलाका पटपड़गंज विधानसभा के अंतर्गत आता है, जहां से आम आदमी पार्टी का प्रभाव रहा है। क्षेत्रीय विधायक और नगर निगम के प्रतिनिधियों पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं कि बारिश से पहले नालों की सफाई और जल निकासी की व्यवस्था क्यों नहीं सुनिश्चित की गई। जलभराव ने केवल यातायात को प्रभावित नहीं किया बल्कि दुकानदारों और स्थानीय व्यापारियों को भी बड़ा नुकसान पहुंचाया। कई दुकानों में पानी घुस गया, जिससे सामान खराब हो गया और रोज़मर्रा का व्यापार ठप हो गया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments