Delhi Crime: जाफराबाद में मामूली कहासुनी पर भड़की हिंसा, चाकू से हमला कर युवक की हत्या, साथी घायल
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। मामूली कहासुनी ने अचानक खूनी मोड़ ले लिया, जब 23 वर्षीय फरदीन की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई, जबकि उसका दोस्त जावेद गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना इतनी अचानक और निर्मम थी कि जिसने भी सुना, हैरान रह गया। यह घटना जाफराबाद की गली नंबर 10 में हुई। जानकारी के अनुसार, फरदीन और उसका दोस्त जावेद रात के समय बारिश से बचने के लिए गली में एक कोने पर खड़े थे। तभी गली से आदिल नाम का युवक गुजरा, जो बारिश में भीग रहा था। जावेद ने सहजता से उससे पूछ लिया — “कहां से आ रहे हो?” — लेकिन यही सवाल आदिल को नागवार गुजरा। थोड़ी कहासुनी हुई, लेकिन बात खत्म हो गई… ऐसा सभी ने सोचा।
कुछ ही देर में आदिल अपने भाई कामिल और पिता शकील के साथ वापस लौटा और तीनों ने फरदीन और जावेद पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। फरदीन को इतने गंभीर घाव आए कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जावेद के हाथ और चेहरे पर गहरी चोटें आईं। जावेद को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और फरदीन के शव को पोस्टमार्टम के लिए गुरु तेग बहादुर अस्पताल की मोर्चरी में भेजा गया।
डीसीपी नॉर्थ-ईस्ट आशीष मिश्रा ने जानकारी दी कि वारदात की सूचना रात 12:10 बजे मिली थी। फरदीन को उसके परिजन जग प्रवेश चंद्र अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जांच में सामने आया कि आदिल पहले फरदीन से 2,000 रुपये उधार ले चुका था। जब फरदीन और जावेद ने उससे पैसे वापस करने की बात पूछी तो वह भड़क गया और चाकू से हमला कर दिया।
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही अपराध में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया जाएगा।