Delhi Road Accident: पूर्वी दिल्ली में ड्यूटी के दौरान दर्दनाक सड़क हादसे में सब-इंस्पेक्टर यशपाल की मौत, टैक्सी चालक गिरफ्तार
नई दिल्ली, पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर यशपाल की ड्यूटी के दौरान एक दर्दनाक सड़क हादसे में मृत्यु हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब वे राष्ट्रीय राजमार्ग-9 (दिल्ली से गाज़ियाबाद) पर नियमित गश्त (पेट्रोलिंग) कर रहे थे। तभी डीसीपी ईस्ट कार्यालय के पास स्थित कट पर एक तेज़ रफ्तार टैक्सी ने उनकी मोटरसाइकिल को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल एसआई यशपाल को तुरंत मैक्स हॉस्पिटल वैशाली ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अभिषेक धनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक सब-इंस्पेक्टर की पहचान यशपाल के रूप में हुई है। वह अपने कर्तव्यों को बेहद निष्ठा और गंभीरता से निभाने वाले कर्मठ पुलिसकर्मी थे। उनकी आकस्मिक मृत्यु से न केवल उनका परिवार बल्कि पूरा पुलिस महकमा गहरे शोक में है।
दुर्घटना के तुरंत बाद परिवारजनों को सूचित किया गया, जो अस्पताल पहुंच गए। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया गया। इस मामले की जांच एसआई भानु द्वारा थाना कल्याणपुरी में की जा रही है।
पुलिस की प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि सब-इंस्पेक्टर यशपाल की सरकारी बाइक को जो टैक्सी टकराई, उसका रजिस्ट्रेशन नंबर DL1ZD3017 है। इस वाहन को चला रहा व्यक्ति विष्णु यादव, पुत्र राम तल यादव, निवासी भीम सिंह कॉलोनी, अली विहार, सरिता विहार, उम्र 37 वर्ष को घटनास्थल से ही हिरासत में ले लिया गया। उसे और वाहन को कल्याणपुरी थाने के सुपुर्द कर दिया गया है।
कल्याणपुरी थाने में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। दुर्घटना के सभी संभावित कारणों — जैसे वाहन की गति, चालक की लापरवाही, और सड़क की स्थिति आदि — की भी पड़ताल की जा रही है।
इस हादसे से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। पांडव नगर थाने के पुलिसकर्मियों ने बताया कि एसआई यशपाल बेहद जिम्मेदार और समर्पित अधिकारी थे। उन्होंने कहा कि यशपाल हमेशा समय पर ड्यूटी करते थे और जनता के साथ सम्मानजनक व्यवहार रखते थे। उनके निधन से विभाग ने एक ईमानदार अधिकारी और समाज ने एक सच्चा सेवक खो दिया है।