Delhi Bomb Threat: दिल्ली में बम की धमकी से हड़कंप: सेंट थॉमस स्कूल और सेंट स्टीफन कॉलेज को खाली कराया गया, अब तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला
राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह एक बार फिर बम धमकी से दहशत फैल गई। द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल और दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित सेंट स्टीफन कॉलेज को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह घटना ऐसे समय पर सामने आई जब ठीक एक दिन पहले दिल्ली के नेवी स्कूल और CRPF पब्लिक स्कूल को भी इसी तरह की धमकी भरे ईमेल मिले थे।
मंगलवार सुबह लगभग 7:15 बजे सेंट स्टीफन कॉलेज को एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें दावा किया गया कि कॉलेज के कैंपस और लाइब्रेरी में चार IED और दो RDX विस्फोटक लगाए गए हैं, जो दोपहर 2 बजे तक फट सकते हैं। ईमेल की सूचना मिलते ही मौरिस नगर पुलिस थाना, उत्तरी जिला पुलिस बल, बम निरोधक दस्ता (BDT) और डॉग स्क्वॉड की टीमें तत्काल हरकत में आईं। कॉलेज और स्कूल को एहतियात के तौर पर खाली करा लिया गया, और सभी छात्रों, शिक्षकों व कर्मचारियों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया।
वहीं, द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल को भी इसी तरह का धमकी भरा ईमेल मिला, जिसके बाद दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने स्कूल को खाली कराकर परिसर की गहन तलाशी शुरू की। बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड दोनों ही संस्थानों में हर कोने की जांच कर रहे हैं। फिलहाल अब तक किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस तरह की घटनाओं को हल्के में नहीं लिया जा सकता। हर बार बम निरोधक टीमों को पूरी जांच प्रक्रिया के साथ सक्रिय किया जा रहा है, चाहे पूर्व की घटनाएं फर्जी निकली हों। पुलिस ने पुष्टि की है कि दोनों ही संस्थानों को ईमेल के जरिए दी गई धमकी एक जैसी भाषा और पैटर्न में थी, जिससे आशंका है कि यह किसी बड़े साइबर शरारती तत्व या संगठित गिरोह की करतूत हो सकती है।
बता दें कि सोमवार को भी दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित नेवी स्कूल और द्वारका के CRPF पब्लिक स्कूल को इसी प्रकार के धमकी भरे ईमेल मिले थे। जांच के बाद वहां भी कुछ संदिग्ध नहीं मिला था। पिछले साल मई में भी दिल्ली-NCR के लगभग 100 स्कूलों को धमकी वाले ईमेल भेजे गए थे, जो जांच के दौरान फर्जी पाए गए थे।
हालांकि अभी तक दिल्ली पुलिस इस बात की पुष्टि नहीं कर सकी है कि ये ईमेल एक ही व्यक्ति द्वारा भेजे गए हैं या अलग-अलग स्रोतों से। साइबर क्राइम यूनिट को जांच में शामिल कर लिया गया है और मेल के सोर्स को ट्रेस करने की कोशिशें तेज़ कर दी गई हैं।
इस पूरी घटना के बाद छात्रों और अभिभावकों में चिंता का माहौल है। शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों और कॉलेजों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी है। दिल्ली पुलिस भी संस्थानों के साथ संपर्क में है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की प्रक्रिया में जुटी हुई है।