A1 न्यूज़ बेधड़क में शाहदरा ज़ोन अध्यक्ष रामकिशोर शर्मा से खास बातचीत, अवैध निर्माण पर जताई सख़्ती
A1 न्यूज़ के बेधड़क प्रोग्राम में पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शाहदरा ज़ोन अध्यक्ष रामकिशोर शर्मा से पत्रकार यूनुस खान ने अवैध निर्माण को लेकर तीखे सवाल पूछे। बातचीत के दौरान रामकिशोर शर्मा ने सभी सवालों का शांतिपूर्वक और स्पष्ट जवाब देते हुए कहा कि जोन में अवैध निर्माण बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रामकिशोर शर्मा ने साफ किया कि अगर शाहदरा ज़ोन की किसी भी बिल्डिंग में अवैध रूप से 6 लेटर तक निर्माण किया गया पाया गया, तो उस क्षेत्र के संबंधित जूनियर इंजीनियर (JE) को तत्काल सस्पेंड किया जाएगा और उस पर सख़्त विभागीय कार्रवाई भी होगी।
जब पत्रकार यूनुस खान ने यह मुद्दा उठाया कि सिर्फ JE ही नहीं, बल्कि नाला बेलदार जैसे निचले स्तर के कर्मचारी भी अवैध निर्माण में दलाली और उगाही में शामिल हैं, तो रामकिशोर शर्मा ने कहा कि सभी नाला बेलदारों की एक सूची बनाई जा रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई नाला बेलदार अवैध निर्माण से जुड़ी उगाही करते पकड़ा गया, तो सीधे JE को जिम्मेदार ठहराया जाएगा और उसी पर कार्रवाई की जाएगी।
शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए प्रशासनिक निगरानी को और कड़ा किया जाएगा और किसी भी स्तर पर लापरवाही या भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने जनता से भी अपील की कि यदि उन्हें किसी प्रकार की अवैध गतिविधि या भ्रष्टाचार की जानकारी हो, तो वे बेहिचक नगर निगम को सूचित करें।