Delhi Crime: ‘मोगली’ स्टाइल में चोर की करतूत CCTV में कैद, खिचड़ीपुर में 15 मिनट में लैपटॉप, मोबाइल और नकदी चोरी
पूर्वी दिल्ली के खिचड़ीपुर इलाके में एक अनोखी चोरी की घटना सामने आई है, जहां एक चोर ने दीवार फांदकर मोगली की तरह घर में घुसकर कीमती सामान चोरी कर लिया। आरोपी की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। यह वारदात रविवार देर रात की है। शिकायतकर्ता पूजा, जो शाहदरा की एक फैक्ट्री में कंप्यूटर ऑपरेटर हैं, अपने माता-पिता के साथ घर में सो रही थीं। सुबह जब नींद खुली, तो पता चला कि लैपटॉप, दो मोबाइल फोन और 3000 रुपये नकद चोरी हो चुके हैं।
पूजा के मुताबिक, यह घटना रात करीब 3:03 बजे की है, जब एक दुबला-पतला युवक दीवार चढ़कर बालकनी से घर में दाखिल हुआ। सीसीटीवी फुटेज में वह 12 मिनट बाद घर के गेट से बैग लेकर निकलता दिख रहा है। पुलिस को दी गई शिकायत के आधार पर कल्याणपुरी थाने में ई-एफआईआर दर्ज कर ली गई है। चोरी हुआ एक लैपटॉप और मोबाइल पूजा के ऑफिस के थे, जो मालिक हर्षित शर्मा ने उन्हें साथ ले जाने को दिए थे। आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।