Kanwar Yatra: दिल्ली में कांवड़ियों का भव्य स्वागत, कपिल मिश्रा बोले- विरोध करने वाले खुद को सुधारें
राजधानी दिल्ली में सावन महीने में कांवड़ यात्रा को लेकर खास तैयारियां की गई हैं। दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने कांवड़ कैंपों का दौरा करते हुए साफ कहा कि इस बार कांवड़ियों का स्वागत और भी भव्य होगा। मीडिया से बात करते हुए कपिल मिश्रा ने कहा कि अगर किसी को इससे आपत्ति है तो वह पहले खुद को सुधारे। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि किसी भी कांवड़िए को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
पिछले वर्ष जहां राजधानी में 170 कांवड़ कैंप लगाए गए थे, वहीं इस बार यह संख्या दोगुनी से भी ज्यादा कर दी गई है। कपिल मिश्रा ने जानकारी दी कि इस साल दिल्ली में कुल 374 कांवड़ सेवा कैंप लगाए जाएंगे ताकि कांवड़ियों को हर जरूरी सुविधा दी जा सके। उन्होंने खुद को दिल्ली सरकार का ‘हनुमंत’ बताते हुए कहा कि वह पूरी जिम्मेदारी से व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में जुटे हैं।
इस मौके पर शाहदरा से विधायक संजय गोयल भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि इस बार दिल्ली में कांवड़ यात्रा का स्वागत कुंभ मेले जैसी भव्यता से होगा। उन्होंने बताया कि दिल्ली के कई प्रमुख मार्गों और स्वागत द्वारों को विशेष तौर पर सजाया जा रहा है।
20 जुलाई को दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता खुद स्वागत द्वार पर पहुंचकर कांवड़ियों का स्वागत करेंगी। दिल्ली सरकार का दावा है कि पानी, चिकित्सा और ठहरने की पूरी व्यवस्था की गई है ताकि कांवड़ियों को किसी तरह की परेशानी न हो। कांवड़ सेवा समितियों और पुलिस प्रशासन को भी अलर्ट पर रखा गया है ताकि श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम और सुरक्षित बनी रहे।