Delhi Crime: भजनपुरा में महिला से बैग लूटने वाला बदमाश गिरफ्तार, CCTV से हुई पहचान
उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा थाना पुलिस ने इलाके में लूटपाट की एक घटना को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस उपायुक्त (उत्तर पूर्व) आशीष मिश्रा ने बुधवार शाम को बताया कि आरोपी की पहचान आमिर के रूप में हुई है, जो मुस्तफाबाद इलाके का रहने वाला है।
यह मामला 15 जुलाई का है, जब भजनपुरा क्षेत्र में एक महिला से बाइक सवार बदमाशों ने उसका बैग छीन लिया था। यह घटना उस समय हुई जब महिला यमुना विहार इलाके में वैक्सीन लगवाकर लौट रही थी। महिला के बैग में उसका मोबाइल फोन, नकदी और महत्वपूर्ण दस्तावेज मौजूद थे।
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें आरोपी की गतिविधियां कैद हो गईं। फुटेज के आधार पर पहचान सुनिश्चित कर पुलिस टीम ने मुस्तफाबाद निवासी आमिर को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने अपराध को स्वीकार कर लिया और उसकी निशानदेही पर पुलिस ने पीड़िता का मोबाइल, बैग और अन्य दस्तावेज बरामद कर लिए हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रह चुका है और उसके खिलाफ अन्य मामलों में भी जांच की जा रही है।