Delhi Snatching Gang: पूर्वी दिल्ली में स्नैचिंग गैंग का भंडाफोड़, दो अपराधी गिरफ्तार, मोबाइल, लैपटॉप और बाइकें बरामद
पूर्वी दिल्ली में स्नैचिंग और वाहन चोरी की घटनाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश किया है। जिले के स्पेशल स्टाफ ने त्रिलोकपुरी निवासी दो कुख्यात बदमाशों—विकास (32) और गुलशन उर्फ गोलू (28)—को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी लंबे समय से पूर्वी दिल्ली और नोएडा के अलग-अलग इलाकों में बाइक सवार होकर स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।
गुलशन हाल ही में 13 जून को जेल से रिहा हुआ था, लेकिन जेल से छूटते ही वह दोबारा अपराध की दुनिया में लौट आया। पुलिस की जांच में सामने आया है कि ये दोनों चोरी की बाइक का इस्तेमाल कर मोबाइल फोन और कीमती सामान छीनते थे, और वारदात के बाद तुरंत वाहन बदल देते थे ताकि पुलिस को गुमराह कर सकें।
गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से पुलिस ने कुल 10 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और तीन चोरी की बाइकें बरामद की हैं। जब्त सामान की पहचान अलग-अलग थानों में दर्ज एफआईआर से की जा रही है और अब तक कई मामलों को सुलझा लिया गया है।
डीसीपी पूर्व अभिषेक धनिया ने बताया कि इन दोनों की गिरफ्तारी से इलाके में लगातार बढ़ रही झपटमारी और वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगी है। उन्होंने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को 112 नंबर पर दी जाए।