East Delhi: NH-24 पर कांवड़ शिविर के पास मॉक ड्रिल, सुरक्षा व्यवस्था की जांच
कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बरतते हुए पूर्वी दिल्ली के एनएच-24 पर स्थित एक कांवड़ शिविर के पास मॉक ड्रिल का आयोजन किया। इस अभ्यास का उद्देश्य शिविरों और संवेदनशील क्षेत्रों के आसपास आपात स्थितियों से निपटने की तैयारियों और एजेंसियों के बीच समन्वय की परख करना था।
मॉक ड्रिल के तहत सूचना दी गई कि एनएच-24 स्थित कांवड़ शिविर के पास एक बस स्टॉप पर लावारिस ब्रीफकेस पड़ा है। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता, दमकल विभाग और अन्य सुरक्षा एजेंसियां कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंचीं। बम डिटेक्शन डिवाइस की मदद से ब्रीफकेस की जांच की गई। जब बैग को खोला गया तो उसमें केवल कपड़े मिले। इसके बाद खुलासा हुआ कि यह दिल्ली पुलिस द्वारा पूर्व नियोजित एक मॉक ड्रिल थी।
इस ड्रिल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए सुरक्षा एजेंसियों की प्रतिक्रिया कितनी तेज और समन्वित है। हाल के दिनों में दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न स्कूलों में लगातार बम की झूठी सूचनाएं मिलने के चलते सुरक्षा एजेंसियों पर दबाव है और ऐसे अभ्यासों का महत्व और बढ़ गया है।
पूर्वी जिला पुलिस के अनुसार, यह मॉक ड्रिल यात्रा मार्ग पर संवेदनशील क्षेत्रों की सुरक्षा और एजेंसियों के बीच त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता की वास्तविक जांच के लिए की गई। मौके पर पुलिस की त्वरित उपस्थिति ने उनकी तैयारियों की पुष्टि की और यह दर्शाया कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एजेंसियां पूरी तरह सजग हैं।
कांवड़ यात्रा के दौरान भारी भीड़, संवेदनशीलता और संभावित खतरे के मद्देनज़र इस तरह की मॉक ड्रिल प्रशासन की गंभीरता और सुरक्षा व्यवस्था की मजबूती का संकेत देती है। आने वाले दिनों में यात्रा के दौरान दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की ओर से और भी सुरक्षा अभ्यास किए जा सकते हैं।