Sawan: श्रावण का दूसरा सोमवार, दिल्ली में शिव भक्ति का उत्साह चरम पर, मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
दिल्ली। श्रावण मास का आज दूसरा सोमवार भक्तों के लिए विशेष धार्मिक महत्व लेकर आया। राजधानी के मंदिरों में आज सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हर तरफ ‘हर हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के जयघोष गूंजते रहे। भक्तों ने विशेष पूजा अर्चना के साथ भगवान शिव को जलाभिषेक, बेलपत्र, दूध, दही, शहद, फूल और फल अर्पित किए। मंदिरों में पूरा दिन श्रद्धा और आस्था का माहौल बना रहा।
दिल्ली के प्रमुख शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं। श्रद्धालु विशेष व्रत और नियमों का पालन करते हुए मंदिर पहुंचे और शिवलिंग पर जल चढ़ाकर मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना की। इस अवसर पर मंदिरों को भव्य रूप से सजाया गया था और विशेष व्यवस्थाएं भी की गई थीं।
स्वामी गोविन्दपंत, जो कि एक स्थानीय शिव मंदिर के पुजारी हैं, ने बताया कि “श्रावण के दूसरे सोमवार का खास महत्व होता है। आज भक्तगण पूरे भक्ति भाव से पूजा कर रहे हैं और भगवान शिव को रिझाने के लिए जल, पंचामृत और बेलपत्र अर्पित कर रहे हैं।”
कई श्रद्धालु परिवार समेत मंदिर पहुंचे और सामूहिक भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया गया। पूजा-अर्चना के दौरान भक्तों ने शिव तांडव स्तोत्र, रुद्राष्टक और महामृत्युंजय मंत्र का पाठ किया। श्रद्धालुओं में खास उत्साह देखा गया, खासकर युवा वर्ग भी व्रत रखकर शिवलिंग पर जल चढ़ाने में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता दिखा।
श्रावण मास के इस पावन दिन को लेकर राजधानी के मंदिरों में विशेष सुरक्षा और व्यवस्था भी की गई थी। पुलिस बल, स्वयंसेवी संगठनों और मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर आवश्यक इंतजाम किए।