Sunday, August 3, 2025
spot_img
Homeदिल्ली-एनसीआरRaksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन से पहले पूर्वी दिल्ली में बाजारों में आई...

Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन से पहले पूर्वी दिल्ली में बाजारों में आई रौनक, लाल क्वार्टर मार्केट में राखियों की धूम

Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन से पहले पूर्वी दिल्ली में बाजारों में आई रौनक, लाल क्वार्टर मार्केट में राखियों की धूम

रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक आते ही दिल्ली के बाजारों में रौनक लौट आई है। विशेष रूप से पूर्वी दिल्ली का लाल क्वार्टर मार्केट, जिसे स्थानीय लोग ‘कामिनी कनॉट प्लेस’ के नाम से जानते हैं, रक्षाबंधन को लेकर पूरी तरह सज चुका है। हर ओर रंग-बिरंगी राखियां, सजावटी थालियां, मिठाइयों की खुशबू और बहनों की तैयारियों का उत्साह देखने लायक है। लाल क्वार्टर मार्केट में रक्षाबंधन को लेकर इस समय खास हलचल देखी जा रही है। दुकानदारों के अनुसार भले ही त्योहार में कुछ दिन बाकी हैं, लेकिन ग्राहकों की भीड़ अभी से जुटनी शुरू हो गई है। इस साल बाजार में नए डिजाइन और ट्रेंड्स की राखियां लोगों को खूब लुभा रही हैं।

राखियों की बात करें तो इस बार मार्केट में अमेरिकन डायमंड से सजी राखियों की मांग सबसे ज्यादा है। ये राखियां गुजरात से बनकर आती हैं और इनकी खूबसूरती बहनों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। इसके अलावा चंदन की बनी पारंपरिक राखियां भी खूब बिक रही हैं, जिनकी खुशबू और शुद्धता त्योहार में एक अलग धार्मिक भाव लेकर आती है।

इस साल एक और खास बात यह है कि मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक राखी भी दिखाई दे रही है, जो बच्चों के बीच खासा लोकप्रिय हो रही है। ये राखियां बटन दबाते ही रोशनी करने लगती हैं या संगीत बजाती हैं, जिससे बच्चों को बेहद मज़ा आता है।

दुकानदारों के अनुसार राखियों की शुरुआती कीमत ₹20 रुपय से लेकर ₹1000 रुपय तक है। यानी हर वर्ग के लिए विकल्प मौजूद हैं। कुछ राखियों के साथ गिफ्ट पैक भी दिए जा रहे हैं, जिसमें रक्षासूत्र के साथ छोटा सा संदेश, मिठाई या चॉकलेट भी शामिल है।

त्योहार की तैयारियों में जुटी महिलाओं का कहना है कि रक्षाबंधन सिर्फ राखी बांधने का दिन नहीं होता, बल्कि भाई-बहन के रिश्ते को नए सिरे से महसूस करने का अवसर होता है। हर बहन अपने भाई के लिए कुछ खास तलाशती है और इसी तलाश को पूरा करने के लिए बाजारों में तरह-तरह की राखियां मिल रही हैं।

बाजार में मिठाई की दुकानों पर भी खास तैयारी चल रही है। ‘गुलाब जामुन’, ‘रसगुल्ले’, ‘काजू कतली’, ‘मिल्क केक’ जैसे पारंपरिक स्वाद फिर से लोगों को अपनी ओर खींच रहे हैं। पूर्वी दिल्ली में रक्षाबंधन को लेकर माहौल अब पूरी तरह से त्योहारमय हो गया है। दुकानदारों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में भीड़ और बढ़ेगी और बिक्री में अच्छा इजाफा होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments