Air India Plane Fire: एयर इंडिया की हांगकांग-दिल्ली फ्लाइट में लैंडिंग के दौरान APU में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित
दिल्ली एयरपोर्ट पर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब हांगकांग से दिल्ली पहुंची एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI 315 के सहायक विद्युत इकाई (APU) में आग लग गई। घटना विमान के गेट पर पार्क होने के तुरंत बाद हुई। एयरलाइन की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं।
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि घटना मंगलवार को तब हुई जब विमान ने दिल्ली एयरपोर्ट पर सफल लैंडिंग कर ली थी और यात्रियों का उतरना शुरू हो गया था। इसी दौरान विमान के APU में आग लग गई। APU यानी ऑक्ज़िलरी पावर यूनिट, विमान की पूंछ में स्थित एक छोटा गैस टर्बाइन इंजन होता है, जो फ्लाइट को आवश्यक बिजली और शक्ति प्रदान करता है।
एयर इंडिया ने बताया कि सिस्टम की सुरक्षा डिजाइन के तहत APU में आग लगते ही वह अपने आप बंद हो गया। इसके कारण विमान को अधिक नुकसान नहीं हुआ। हालांकि सुरक्षा प्रक्रिया के तहत फ्लाइट को आगे की जांच के लिए ग्राउंड कर दिया गया है। यात्री और चालक दल के सदस्य सामान्य रूप से विमान से बाहर निकल गए। किसी प्रकार की चोट या जनहानि की कोई सूचना नहीं है। एयरलाइन ने इस घटना की जानकारी संबंधित नियामक एजेंसियों को दे दी है।