Delhi Crime: दिल्ली के वेलकम पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को दबोचा, बुजुर्ग से लूटा मोबाइल बरामद
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। 18 जुलाई 2025 की सुबह एक बुजुर्ग से मारपीट कर लूटपाट करने वाले दो कुख्यात लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस की सख़्त कार्रवाई और त्वरित जांच के चलते यह गिरफ्तारी संभव हो सकी। दोनों आरोपियों की पहचान नासिर अब्बास और नज़ीर खान उर्फ भूरा के रूप में हुई है। नासिर अब्बास दिल्ली के वेलकम स्थित जनता मजदूर कॉलोनी की इंदिरा गली का निवासी है, जबकि नज़ीर खान लोनी, गाजियाबाद का रहने वाला है।
पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पूर्वी जिला) अश्विनी कुमार मिश्रा ने बताया कि यह वारदात 62 वर्षीय एक बुजुर्ग के साथ हुई थी, जो विजय पार्क की ओर जा रहे थे। तभी दोनों आरोपियों ने उन्हें रोका, मारपीट की और उनका मोबाइल फोन तथा नकदी छीन ली। इस दुस्साहसिक वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया था।
घटना के बाद पीड़ित की शिकायत पर वेलकम थाने में मामला दर्ज किया गया और आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमों का गठन किया गया। विशेष सूचना के आधार पर नासिर अब्बास को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया गया, जबकि नज़ीर को गाजियाबाद से पकड़ने में सफलता मिली।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि दोनों आरोपी आपराधिक इतिहास वाले हैं। नासिर अब्बास पर उत्तर प्रदेश में छह आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, नज़ीर खान वेलकम थाने का एब्सेंट बॉन्डेबल क्रिमिनल (गैरहाज़िर रहते हुए वारंट झेलने वाला अपराधी) है और पहले भी कई बार पुलिस के रडार पर रह चुका है।
गिरफ्तारी के बाद आरोपियों की निशानदेही पर पीड़ित से लूटा गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि उन्होंने और कितनी घटनाओं को अंजाम दिया है और उनके संपर्क में और कौन-कौन लोग हैं।
डीसीपी मिश्रा ने बताया कि पुलिस का प्रयास है कि ऐसे अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और बुजुर्गों तथा आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। पुलिस क्षेत्र में नियमित गश्त बढ़ा रही है और आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण पाने के लिए तकनीक और मुखबिर तंत्र का भी बेहतर उपयोग किया जा रहा है।
इस कार्रवाई से यह स्पष्ट है कि दिल्ली पुलिस किसी भी आपराधिक घटना को हल्के में नहीं लेती और पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए तत्पर रहती है। इलाके में इस गिरफ्तारी के बाद स्थानीय नागरिकों में राहत की भावना देखी जा रही है।