Sunday, August 3, 2025
spot_img
Homeदिल्ली-एनसीआरDelhi Accident: दिल्ली में जेसीबी से टकराई स्पोर्ट्स बाइक, 22 वर्षीय युवक...

Delhi Accident: दिल्ली में जेसीबी से टकराई स्पोर्ट्स बाइक, 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत, चालक फरार

Delhi Accident: दिल्ली में जेसीबी से टकराई स्पोर्ट्स बाइक, 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत, चालक फरार

नई दिल्ली, देश की राजधानी दिल्ली के रणजीत नगर इलाके में गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बॉबी के रूप में हुई है, जो अपनी स्पोर्ट्स बाइक पर सवार था। यह हादसा सुबह लगभग 5:58 बजे शादिपुर मेट्रो स्टेशन के पास उस समय हुआ जब एक जेसीबी मशीन ने बाइक को अचानक टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल बॉबी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार, बॉबी शादिपुर की ओर जा रहा था जब एक हरियाणा नंबर की जेसीबी ने उसे टक्कर मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस को सड़क पर खून से लथपथ एक स्पोर्ट्स बाइक और जेसीबी खड़ी मिली। पुलिस की क्राइम टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और जरूरी साक्ष्य जुटाए।

एक चश्मदीद ने पुलिस को बताया कि बॉबी जेसीबी को दाईं ओर से ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। लेकिन उसी वक्त जेसीबी चालक ने बिना इंडिकेटर दिए अचानक दाईं ओर मुड़ने की कोशिश की। इससे बॉबी की बाइक जेसीबी के किनारे फंस गई और उसका संतुलन बिगड़ गया। बाइक डिवाइडर से टकराई और बॉबी नीचे गिर गया। उसके सिर पर गंभीर चोट आई जिससे मौके पर ही अत्यधिक खून बह गया।

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद जेसीबी चालक गाड़ी से उतरा और बॉबी की हालत देखने की कोशिश की, लेकिन खून देखकर घबरा गया और मौके से भाग निकला।

पुलिस ने मामले में लापरवाही और तेज रफ्तार से वाहन चलाने की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। साथ ही, घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि फरार आरोपी चालक की पहचान और गिरफ्तारी की जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments