Delhi: दिल्ली में ड्रग्स के खिलाफ बड़ा एक्शन, 100 करोड़ की ड्रग्स बरामद, 5 नाइजीरियाई तस्कर गिरफ्तार
दिल्ली में नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संचालित ड्रग्स गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस ऑपरेशन में पुलिस ने पांच नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली में ड्रग्स की आपूर्ति में संलिप्त थे। आरोपियों के कब्जे से करीब 100 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की गई है, जिसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेचा जाना था। क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ ड्रग्स तस्कर कोरियर कंपनियों के जरिए सुपर फाइन क्वालिटी की ड्रग्स भारत भेज रहे हैं। सूचना मिलने के बाद क्राइम ब्रांच ने एडिशनल कमिश्नर मंगेश कश्यप के नेतृत्व में एक टीम गठित की और निगरानी बढ़ा दी गई। जांच में यह सामने आया कि ये ड्रग्स नाइजीरिया से आयात की जा रही थी और दिल्ली पहुंचते ही इसे अलग-अलग तरीकों से फैलाया जाता था।
जांच में सामने आया कि इन ड्रग्स में दिल्ली पहुंचने के बाद पेरासिटामोल जैसे केमिकल मिलाए जाते थे, जिससे इसकी मात्रा और बनावट में बदलाव किया जा सके। ड्रग्स को कंप्रेस्ड फॉर्म में मंगाया जाता था और फिर उसे स्थानीय नेटवर्क में सप्लाई किया जाता था। पुलिस ने कोरियर कंपनी के माध्यम से इस खेप को बरामद किया और फिर आरोपियों की निशानदेही पर छापेमारी की गई। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों के पीछे एक बड़ा अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क काम कर रहा है, जिसकी जांच अब तेज कर दी गई है। नाइजीरियाई नागरिकों से पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं, जिससे आगे और गिरफ्तारियों की संभावना जताई जा रही है।
क्राइम ब्रांच की इस कार्रवाई को दिल्ली पुलिस की सबसे बड़ी ड्रग्स जब्ती में से एक माना जा रहा है। यह कार्रवाई राजधानी में चल रहे नशा कारोबार पर एक बड़ा प्रहार है और यह भी स्पष्ट करता है कि पुलिस अब ड्रग्स माफियाओं को किसी भी सूरत में बख्शने के मूड में नहीं है। इस ऑपरेशन के बाद सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस की सराहना की जा रही है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि ड्रग्स के इस इंटरनेशनल नेटवर्क की जड़ें पूरी तरह उखाड़ने तक यह अभियान जारी रहेगा। गिरफ्तार नाइजीरियाई नागरिकों को कोर्ट में पेश किया गया है और पुलिस उनकी रिमांड पर पूछताछ कर रही है।