Delhi Mock Drill: 15 अगस्त से पहले दिल्ली पुलिस की मॉक ड्रिल: गांधीनगर में बम की अफवाह से मची हलचल
स्वतंत्रता दिवस से पहले राजधानी दिल्ली में सुरक्षा को लेकर सतर्कता और चौकसी बढ़ा दी गई है। इसी कड़ी में शाहदरा जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र में 1 अगस्त को एक पूर्व नियोजित मॉक ड्रिल के तहत पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल विभाग की संयुक्त कार्रवाई ने क्षेत्र में कुछ समय के लिए सनसनी फैला दी।
घटना दोपहर 3:11 बजे के आसपास शुरू हुई जब पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि गांधीनगर पुस्ता रोड फ्लाईओवर के नीचे, पिलर नंबर 10 और 11 के बीच, एक लावारिस बैग पड़ा है। कॉल में आशंका जताई गई कि बैग में विस्फोटक हो सकता है। सूचना मिलते ही गांधीनगर थाने की पुलिस, बम स्क्वॉड, फायर ब्रिगेड और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं और इलाके की घेराबंदी कर दी गई।
बम निरोधक दस्ता मौके पर बम डिटेक्शन डिवाइसेज के साथ पहुंचा और पूरे बैग की जांच की गई। कुछ देर तक सभी एजेंसियों ने सावधानीपूर्वक कार्यवाही की। जब बैग को खोला गया तो उसमें सिर्फ एक पानी की बोतल और कुछ सामान्य सामान मिले। किसी प्रकार का कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई।
फायर विभाग के अधिकारी भीमसेन ने बताया कि उन्हें 3:22 बजे लावारिस बैग की सूचना दी गई थी, लेकिन मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि स्थिति नियंत्रण में है और बैग में कोई खतरनाक वस्तु नहीं है।
बाद में पुलिस ने पुष्टि की कि यह घटना दरअसल एक मॉक ड्रिल थी, जो आगामी स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था की जांच और प्रतिक्रिया की तत्परता परखने के लिए आयोजित की गई थी। ड्रिल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि किसी भी आपात स्थिति में संबंधित विभाग कितनी तेजी और समन्वय से कार्य कर सकते हैं।