Delhi Crime: नंद नगरी पुलिस की मुस्तैदी से बड़ी आपराधिक वारदात टली, दो शातिर अपराधी देसी पिस्टल और चोरी की स्कूटी समेत गिरफ्तार
नंद नगरी थाना क्षेत्र में टीएलएम अस्पताल के पास गुरुवार रात पुलिस की सतर्कता से एक बड़ी आपराधिक साजिश को विफल कर दिया गया। पिकेट ड्यूटी पर तैनात पुलिस टीम ने संदिग्ध परिस्थितियों में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से एक देशी पिस्टल, दो कारतूस, चार मोबाइल फोन और चोरी की गई स्कूटी बरामद हुई है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से न सिर्फ क्षेत्र में संभावित वारदात टल गई बल्कि दो अपराधियों के आपराधिक नेटवर्क को भी उजागर किया गया।
घटना रात करीब 9 बजे की है, जब हेड कांस्टेबल पदम, हेड कांस्टेबल दीपक और कांस्टेबल पवन की टीम नियमित चेकिंग के दौरान टीएलएम अस्पताल के पास वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध स्कूटी आते देख टीम ने उसे रुकवाया। स्कूटी पर सवार दोनों व्यक्तियों ने पहले तो वाहन से संबंधित कागज देने में आनाकानी की, और फिर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। पुलिस को दोनों की गतिविधियां संदिग्ध लगीं, जिसके बाद सख्ती से उनकी तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान उनके कब्जे से एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और चार मोबाइल फोन बरामद हुए। स्कूटी की जांच करने पर यह भी सामने आया कि उसका पंजीकरण नंबर DL-4SDA-6855 था और वह दयालपुर थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान करन पुत्र पूरन, उम्र 25 वर्ष, निवासी स्वर्ण जयंती विहार, नरेला और दीपक पुत्र रमेश, उम्र 29 वर्ष, निवासी जनता फ्लैट्स, जीटीबी एन्क्लेव के रूप में हुई है। दोनों पर पहले भी गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। करन एक लूट के केस में संलिप्त रह चुका है जबकि दीपक पर दो स्नैचिंग के मामले चल रहे हैं।
थाना नंद नगरी में दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय शस्त्र अधिनियम की धाराओं 25/54/59 और बीएनएसएस की धारा 106 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने अपने अपराधों को स्वीकार कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई ने क्षेत्र में अपराध की एक बड़ी संभावना को रोका है और इससे आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर विश्वास भी बढ़ा है। फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और यह भी जांच की जा रही है कि वे किन और घटनाओं में संलिप्त रहे हैं या किसी गिरोह से जुड़े हैं।