Delhi Murder: पटपड़गंज में ट्रांसजेंडर युवक की संदिग्ध हालत में मौत, हत्या का आरोप
पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज नल के पास आज उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक ट्रांसजेंडर युवक की लाश संदिग्ध हालत में बरामद हुई। मृतक की पहचान 20 से 25 वर्षीय करण के रूप में हुई है, जो इलाके में बतौर ट्रांसजेंडर सक्रिय था और सामाजिक तौर पर काफी मिलनसार माना जाता था।
स्थानीय लोगों को जब करण का शव पड़ा मिला तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल पर किसी प्रकार की चोट या खून के निशान की पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन स्थिति संदिग्ध लग रही थी।
करण के परिवार वालों ने स्पष्ट रूप से आरोप लगाया है कि यह कोई सामान्य मौत नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या है। परिजनों का कहना है कि करण को धोखे से बुलाया गया और किसी जान-पहचान वाले ने ही उसे जान से मार डाला। वे इसे ट्रांसजेंडर समुदाय के खिलाफ पूर्वाग्रह और नफरत से जुड़ी हिंसा मान रहे हैं।
घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। ट्रांसजेंडर समुदाय के प्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने पटपड़गंज थाने के बाहर प्रदर्शन कर निष्पक्ष और तेज़ जांच की मांग की है। समुदाय का कहना है कि समाज में ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के साथ होने वाले अपराधों को गंभीरता से लेना जरूरी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। इसके साथ ही करण के जान-पहचान वालों और हाल में उससे संपर्क में आए लोगों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल पाएगा, लेकिन फिलहाल हर एंगल से जांच की जा रही है – चाहे वह व्यक्तिगत रंजिश हो, कोई पुरानी दुश्मनी या समुदाय विशेष को निशाना बनाना।