DTC Bus Accident: दिल्ली के लक्ष्मी नगर में चलती देवी बस बेकाबू होकर ऑटो में घुसी, चालक की मौत
पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। आईटीओ की ओर से आ रही एक प्राइवेट देवी बस के चालक को चलती बस में अचानक अटैक आ गया, जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया। बेकाबू बस ने पहले रोड किनारे खड़ी गाड़ियों को घसीटना शुरू किया और फिर सड़क किनारे खड़े एक ऑटो को ज़ोरदार टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑटो चालक सवारी के इंतजार में खड़ा था कि तभी तेज़ रफ्तार में आ रही बस पीछे से ऑटो को धक्का मारते हुए खड़ी कारों के बीच में घुसेड़ती चली गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पूरी तरह से पिचक गया और मौके पर ही ऑटो चालक की दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायल ऑटो चालक को एलबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, बस ड्राइवर को भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चश्मदीदों का कहना है कि बस बहुत तेजी से आ रही थी और ऐसा लग रहा था कि ड्राइवर को अचानक दौरा (मिर्गी या हार्ट अटैक) पड़ा, जिससे वह वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाया।
फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है। ड्राइवर की मेडिकल रिपोर्ट और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक ऑटो चालक के परिवार को सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।